Tork Kratos ने अपनी बढ़ते ईवी मार्केट में अपना दम आजमाने के लिए मुम्बई शहर में अपनी स्पोर्ट लुक वाली बाइक को लांच कर दिया है। जिसमे बताया जा रहा है की सिंगल चार्ज पर 180 किमी की रेंज देती है और यह 0 से 4 सेकंड में 40 किमी की रफ़्तार पकड़ लेती है।इसमें कई तरह के नए अपडेट फीचर्स दिए हुए है।
यह भी देखे:- Maruti Suzuki Swift ने किया इंतजार ख़त्म, लांच होने वाली है बहुत जल्द
Mahindra XUV400 लेकर आ गयी है अपने नये फीचर्स के साथ,देखे
साल के शुरुआत में इस कंपनी ने अपनी दो नई बाइक को लांच किया था जो Kratos और Kratos R को लांच किया था इसकी सबसे पहले सेल्लिंग पुणे में की जा रही थी है लेकिन सप्लाई चैन में प्रॉब्लम होने के चलते इसे बंद कर दिया अब मुम्बई में इसकी सेल्लिंग शुरू कर दी गयी है। इसमें कई नए अपडेट फीचर्स को दिया हुआ है।
Tork Kratos Price
टॉर्क ने साल की शुरुआत में अपने दो नए मॉडल को लांच किया था जिसकी कीमत अलग अलग बताई गयी है जो एक्स शोरूम द्वारा है जिसमे Kratos की कीमत 1.22 लाख रुपये है जबकि Kratos R की कीमत 1.37 लाख रुपये है। इस तरह से इसकी कीमत दी गयी है।
यह भी देखे:- Online Shopping करते वक्त ध्यान रखे इन बातो का, वर्णा हो सकते है धोकाधडी के शिकार
Hero HF Deluxe मिल रही है मात्र कुछ ही दिन पुराणी, कीमत भी है कम।
Tork Kratos Features
टॉर्क क्रतोस के कई तरह के अपडेट फीचर्स दिए हुए है जिसके लिए इसमें अलग अलग वेरिएंट में फीचर्स भी अलग दिए हुए है इसमें Tork Kratos में 48V के साथ IP67-रेटेड 4 Kwh की लिथियम आयन बैटरी भी देखने के लिए मिलती है मेग्जिमम पावर 7.5kw है और टॉर्क 28Nm जनरेट करती है इसकी IDC रेंज 180 किमी और इसकी रियल रेंज 120 किमी की बताई गयी है । इसके टॉप स्पीड की बात करे तो यह 100 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार देती है।
इस बाइक में नए फीचर्स जियोफेंसिंग, ट्रैक मोड एनालिसिस, फाइंड माई व्हीकल, मोटरवॉक असिस्ट, क्रैश अलर्ट, वेकेशन मोड आदि देखने के लिए मिलते हऐ इसमें एल्युमिनियम केसिंग के साथ फ़ास्ट चार्जिंग का आप्शन भी मिलता है।
यह भी देखे:- Hina Khan ने शेयर की साड़ी पहने हुए फ़ोटो, फेन्स का लूट दिल।
Ultraviolette F77 Electric Bike आ गयी है डुकाटी बाइक के स्टाइल में, देखे डिज़ाइन और फीचर्स