Toyota Glanza के कीमतों के साथ अन्य Toyota की गाडियो की बढ़ी कीमत, 40,000रु तक हुई बढ़ोतरी, टोयोटा कंपनी ने भारत में एक से बढ़कर एक गाड़िया दी है जिसमे फॉर्च्यूनर, हैराइडर, इंनोवा आदि जैसे कई बड़ी बड़ी गाड़िया दी है इन्हें पसंद भी किया जा रहा है लेकिन आपको बता दे की टोयोटा कंपनी ने अपने कुछ मॉडल की कीमतों में 5जुलाई 2023 से बढ़ोतरी कर दी है जिसमे कुछ मॉडल में है लेकिन कुव्ह में नही नही है आइये जानते है।
यह भी देखे:- Breaking News: न सोना, न चांदी, खेत से चोरी हुए 2.25लाख रूपए के टमाटर
इन गाडियो पर नही बढ़ाई कीमत
Table of Contents
टोयोटा के पास एक से बढ़कर एक गाड़िया मार्केट में उपलब्ध है जिसमे लैंड क्रूजर और टोयोटा हिलक्स मॉडल भी है लेकिन कंपनी ने इन गाडियो के ऊपर कीमत नही बढ़ाई है।
यह भी देखे:- Today Betul Mandi Bhav: बारिश के मौसम में बैतूल मंडी का भाव 06/07/2023
इन गाडियो में बढ़ाई कीमत
टोयोटा की सबसे बढ़िया और चर्चित गाडियो में रही टोयोटा फॉर्च्यूनर पर भी कीमत बढ़ाई गयी है इसमें 40,000रु तक की कीमत को बढ़ाया गया है इसके साथ ही अर्बन क्रूजर हाइराइडर पर 25,000रु की कीमत और इसके साथ अन्य गाड़ियों पर 13 हजार रूपए बढ़ाये गए है।
यह भी देखे:- Today weather: 1घंटे तक हुई मध्यप्रदेश के कई शहरो में झमाझम बारिश
Toyota Glanza Price hike
टोयोटा ग्लेन्जा की कीमत में भी बढ़ोतरी की गयी है इसमें 10,000रु तक की कीमत बढ़ाई है इसके साथ ही इसमें केमरी गाड़ी में 46,000, इंनोवा क्रिस्टा में 10,000, इंनोवा हाईक्रोस में 27,000रु तक कीमत को बढ़ाया गया है।
यह भी देखे:– क्रेता का नामोनिशान ख़त्म करने आ गयी है Mahindra new की नई गाड़ी