Toyota Innova EV: टोयोटा इंनोवा ने हाल ही में अपनी नई कार Innova Hycross को लाया है जिसके साथ इसमें अब टोयोटा अपनी नई इंनोवा को इलेक्ट्रिक में लांच करने की तैयारी में लगी हुई है हाल हई में इंडोनेशिया में इनोवा ईवी इनोवा जेनिक्स (Innova Zenix) को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।जिससे मार्केट में सनसनी मची हुई है।
यह भी देखे:- Whatsapp Account Banned: व्हाट्सअप ने बेन किये 23 लाख से अधिक अकाउंट, यह थी वजह
Apache RTR 160 4V ने लांच किया अपना स्पेशल एडिशन, मचाया गर्दा
यह कार को इंडोनेशिया ऑटो शो में इसे पहली बार देखा गया था जिसके बाद इसे अब टेस्टिंग के दौरान इंडोनेशिया के सड़को पर कई बार देखा जा चूका है।यह इंनोवा के ईवी Innova EV concept पर बेस्ड है जिसके चलते इसके कई तरह के अन्य फीचर्स भी दिए हुए है।
Toyota Innova EV
यह कार हायक्रोस के बेस पर आधारित नही किया गया है यह अलग क्रिस्टा पर के बेस्ड पर आधारित किया गया है इस कार में ईवी-ओनली डिजाइन एलिमेंट्स को लगाया हुआ है ब्लैंक्ड-आउट ग्रिल और हेण्डलेप पर ब्लू कलर को ऐड किया गया है जो इसे और भी बेहतर बनाने में मदद करता है ।
यह टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 3-स्पोक मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, ब्लू ग्राफिक्स के साथ एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ आता है। कॉन्सेप्ट की इंफोटेनमेंट स्क्रीन बैटरी लेवल, रेंज और पावर आउटपुट जैसी महत्वपूर्ण जानकारी दिखाती है। टोयोटा ने इनोवा ईवी कॉन्सेप्ट (Innova EV) के तकनीकी डिटेल का खुलासा नहीं किया है।
Toyota Innova EV: अब टोयोटा इंनोवा आ रही है इलेक्ट्रिक वर्जन में, मचा देंगी गर्दा
यह भी देखे:– Royal Enfield Bikes को खरीदने से पहले जान ले यह 5 वजह, नही तो बाद में पछताना पड़ेंगा।
Digital Rupee आम आदमी के लिए होने वाला है लांच
Honda SP 125 मिल रही है मात्र 30 हजार रुपये की कीमत में, आखिर कैसे