Triumph Scrambler 400x :Bullet की बादशाहत खत्म करने, कम कीमत मे मार्केट में लॉन्च हुई नई बाइक,

Triumph Scrambler 400x : ट्रायम्फ इंडिया ने मार्केट में नई बाइक लॉन्च की है। कंपनी ने इस बाइक को एडंवास फीचर्स से लैस तैयार किया है। आइए नीचे खबर में जानते हैं बाइक के फीचर्स और कीमत..

ट्रायम्फ इंडिया (Triumph India) ने भारत में स्क्रैम्ब्लर 400 एक्स (Triumph Scrambler 400X) को लॉन्च कर दिया है. लॉन्चिंग के साथ ही कंपनी ने बाइक की बुकिंग भी शुरू कर दी है. इस बाइक को 10,000 रुपये राशि चुका कर कंपनी के डीलरशिप या ऑनलाइन माध्यम से बुक किया जा सकता है. कंपनी ने बाइक के साथ 25 से ज्यादा एक्सेसरीज भी लॉन्च की हैं. कंपनी इस साल के अंत तक 100 से ज्यादा शहरों में अपनी पहुंच बढ़ा रही है।

यह भी देखे:-Ertiga का काम खत्म करने आ गयी है Toyota की नई 7सीटर MPV कार, माइलेज के साथ क्वालिटी में भी है दम

ट्रायम्फ ने इसी साल भारत में बजाज ऑटो की मदद से स्पीड 400 बाइक को भी लॉन्च किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों बाइक में कंपनी ने एक ही इंजन का इस्तेमाल किया है. ट्रायम्फ ने इन बाइक्स की इंजीनियरिंग खुद से की है जबकि इनका प्रोडक्शन बजाज के प्लांट में किया जा रहा है. आइए जानते हैं ट्रायम्फ 400 एक्स में क्या है खास।

इंजन और स्पेसिफिकेशंस

Triumph Scrambler 400x :Bullet की बादशाहत खत्म करने, कम कीमत मे मार्केट में लॉन्च हुई नई बाइक,

स्क्रैम्ब्लर 400 एक्स में कंपनी ने स्पीड 400 के ही इंजन का इस्तेमाल किया है. यह TR सीरीज इंजन है जिसे खासतौर पर इंडियन मार्केट के लिए तैयार किया गया है. इस बाइक में कंपनी ने 398.15cc क्षमता का लिक्विड कूल्ड इंजन लगाया है जो 39.5 बीएचपी की अधिकतम पॉवर और 37.5 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

यह भी देखे:-IND vs AFG: Jasprit Bumrah imitates Marcus Rashford’s celebration

फीचर्स

Triumph Scrambler 400x :Bullet की बादशाहत खत्म करने, कम कीमत मे मार्केट में लॉन्च हुई नई बाइक,

ट्रायम्फ स्क्रैम्ब्लर 400 एक्स में कंपनी ने दोनों सस्पेंशन के ट्रेवल को 150 एमएम तक बढ़ा दिया है. स्पीड 400 से तुलना करें तो इसमें फ्रंट में 140 एमएम और रियर में 130 एमएम का सस्पेंशन ट्रेवल मिलता है. इस बाइक के फ्रंट में 320 एमएम, जबकि रियर में 230 एमएम का डिस्क ब्रेक लगाया गया है. स्क्रैम्ब्लर 400 एक्स में कंपनी ने 19-इंच के अलॉय व्हील्स लगाए हैं।

वहीं बात करें स्पीड 400 की तो इसमें 17-इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं. स्क्रैम्ब्लर 400 एक्स में डुअल पर्पस टायर लगाए गए हैं. स्पीड 400 से तुलना करें तो, स्क्रैम्ब्लर 400 एक्स में अलग डिजाइन का हेडलाइट, रेडियेटर गार्ड, स्प्लिट सीट, हैंडगार्ड और मडगार्ड दिया गया है।

यह भी देखे:-Rashmika Mandanna House: मुंबई में बेहद आलीशान है ‘एनिमल’ एक्ट्रेस

कीमत

Triumph Scrambler 400x :Bullet की बादशाहत खत्म करने, कम कीमत मे मार्केट में लॉन्च हुई नई बाइक,

ट्रायम्फ स्क्रैम्ब्लर 400 एक्स को 2,62,996 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उतारा गया है. कंपनी बहुत जल्द इस बाइक की डिलीवरी अपने सभी आधिकारिक डीलरशिप से शुरू करेगी।

Leave a Comment

Chimichurri Sauce Awesome Pasta Salad Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी!