TVS Raider Super Squad Edition हुआ लॉन्च, जानें कीमत और खासियत क्या इसको अच्छा बनाता है और लोग इसे क्यू पसंद करते है।

TVS Raider Super Squad Edition जाने क्या है खास: टीवीएस रेडर सुपर स्क्वॉड एडिशन हुआ लॉन्च, जानें कीमत और खासियत क्या इसको अच्छा बनाता है और लोग इसे क्यू पसंद करते है। टीवीएस की ओर से रेडर 125 के सुपर स्क्वॉड एडिशन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी की ओर से इस बाइक में क्या खूबियां दी गई हैं। आइए जानते हैं।

यह भी देखे:- Sofia Ansari Private Video: सोफिया ने दिखाई अपने प्राइवेट वीडियो, सारी हदे की पार


टीवीएस मोटर कंपनी ने रेडर (125 )सुपर स्क्वॉड एडिशन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि कंपनी की ओर से इस बाइक (bike ) में क्या खासियत दी गई हैं। इसके साथ ही यह भी बता रहे हैं कि इस बाइक(bike) के जरिए कंपनी किस (सेगमेंट )के ग्राहकों को आकर्षित करेगी।

यह भी देखे:- Tata Punch CNG: टाटा पंच सीएनजी(tata punch cng)की माइलेज का खुलासा, जानें ह्यूंदै एक्सटर सीएनजी से कितनी कम या ज्यादा

लॉन्च हुई नई बाइक


टीवीएस की ओर से रेडर बाइक के सुपर स्क्वॉड एडिशन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी की ओर से इसे मार्वल सुपर हीरोज पर आधारित रखा गया है। कंपनी द्वारा इस बाइक को (मार्वल के ब्लैक पैंथर) और (आयरन मैन थीम) परप्रचलित (लॉन्च )किया है।

यह भी देखे:- Sofia Ansari ने बिच पर दिखाया बिकिनी लुक, घर में दिए इस तरह के पोज़

TVS Raider Super Squad Edition हुआ लॉन्च, जानें कीमत और खासियत क्या इसको अच्छा बनाता है और लोग इसे क्यू पसंद करते है।

अधिकारियों ने क्या कहा


टीवीएस (tvs )कंपनी की ओर से (सीनियर वाइस प्रेसिडेंट) मार्केटिंग (अनिरूद्ध हल्दर) ने कहा कि दो प्रतिष्ठित मार्वल पात्रों के साथ (टीवीएस रेडर सुपर स्क्वाॅड एडिशन) का लॉन्च मार्वल के साथ हमारी सफल सहयोग यात्रा में एक और सफल कदम है। टीवीएस रेडर को( 2021 )में लॉन्च होने के बाद से, खासकर (जेन जेड )से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। यह पेशकश टीवीएस रेडर के लिए ब्रांड प्रेम को और बढ़ाएगी।

यह भी देखे:- TATA Punch EV 2023 के इस महीने में होने वाली है लांच, देती है सिंगल चार्ज पर इतनी अधिक रेंज

कितना दमदार इंजन


टीवीएस की बाइक के इंजन में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है। इसमें 124.8 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। इस इंजन से बाइक को 11.2 बीएचपी और 11.2 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसे पांच स्पीड गियरबॉक्स के साथ लाया गया है।

कितनी है कीमत


कंपनी की ओर से रेडर के सुपर स्क्वॉड एडिशन की एक्स शोरुम कीमत 98919 रुपये तय की गई है। इसे कंपनी के सभी शोरुम पर खरीदा जा सकेगा। सुपर स्क्वॉड एडिशन के जरिए कंपनी की योजना युवा वर्ग को आकर्षित करने की है

TVS Raider Super Squad Edition हुआ लॉन्च, जानें कीमत और खासियत क्या इसको अच्छा बनाता है और लोग इसे क्यू पसंद करते है।

TVS Raider Super Squad Edition हुआ लॉन्च, जानें कीमत और खासियत क्या इसको अच्छा बनाता है और लोग इसे क्यू पसंद करते है।

1 thought on “TVS Raider Super Squad Edition हुआ लॉन्च, जानें कीमत और खासियत क्या इसको अच्छा बनाता है और लोग इसे क्यू पसंद करते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Are Anushka Sharma and cricketer Virat Kohli expecting their second Vegetable Dalia Recipe: ‘वेजिटेबल दलिया रेसिपी’ बनाने के लिए यह खास Sapta Sagaradaache Ello- Side A now available on Prime Video Shah Rukh Khan Kissa: जब छत से कूदने वाले थे शाहरुख खान, फिर बेटी सुहाना ने पिता को बचाने के लिए किया था ये काम Thai Red Curry: घर पर भी बना सकते हैं थाई रेड करी, बस आपको इन