Twitter एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जहा पर कंपनी से लेकर नेताओ तक सभी वर्ग के लोग इसका इस्तेमाल करते है इसमें कई तरह के बदलाव को भी देखा जाता है है लेकिन हाल ही में एक खबर सामने आ रही है की ट्विटर को टेस्ला कंपनी के मालिक एलोन मस्क ने खरीद लिए है ।
यह भी देखे:- Rare Note: यह 500 रूपए का नोट है बड़ा कमाल का, बना देता है मालामाल
Auto News: 10 लाख रूपए तक मिल रही है 7सीटर कार, मिल रही है सभी जगह
जिसके बाद टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क ट्विटर के अब बॉस बन गए है। वहीं अब एक खबर सामने आई है कि मस्क ने ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल समेत कुछ बड़े अधिकारियों को पद से हटा दिया है।
जिसमे अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक , अग्रवाल के साथ पॉलिसी चीफ विजया गाड्डे को भी निकाला दिया गया है । और खबर यह भी है कि जिस दौरान मस्क की डील ट्विटर के साथ पूरी हो रही थी उस वक्त अग्रवाल दफ्तर में ही थे , जिसके बाद उन्हें दफ्तर से बाहर निकाल दिया था। इस तरह से अभी तक किसी कारणों का पता नही चल पाया है की किस वजह से उन्हें बाहर जार दिया गया है।
यह भी देखे:- Car News: यह कंपनिया लाने वाली है बहुत जल्द अपनी CNG Cars
Maruti Vitara Brezza ख़रीदे अब 3 लाख रुपये तक, यकीन नही तो देख लो।
मस्क ने किया ट्वीट
मस्क ने ट्वीट करते हुए कहा है की अब चिड़िया आजाद है। महीनों तक चले ड्रामे के बाद एलॉन मस्क ने आखिरकार Twitter को खरीद लिया गया है डील फाइनल होने के बाद उन्होंने एक ट्वीट किया है ।अपने ट्वीट में मस्क ने कहा कि अब पक्षी आजाद हो गया है ।
यानी अब ट्विटर आजाद हो चुका है। इस तरह से ट्विटर पर कंटेंट मॉडरेशन का मस्क विरोध करते रहे हैं । मस्क के हाथों में आने के बाद Twitter कितना आजाद होता है , इसकी पता तो आने वाले वक्त में ही चलेगा। एलॉन मस्क ने ट्विटर में कई बदलाव के संकेत इस डील की शुरुआत में दिए थे।
यह भी देखे:- Gram Varieties: चने की उन्नत किस्मों के साथ करे चने की खेती, मिलेंगा अधिक फायदा
Best Selling Scooter: फिर से बनी यह स्कूटर लोगो के दिल पर राज करने बेस्ट सेल्लिंग ऑफ़ थे ईयर
इस तरह से कर्मचारियों को निकलने की वजह का अभी तक कोई खुलासा नही किया गया है जिसके चलते अब यह आगे देखा जायेंगा की इसमें और भी कोई आधिकारिक बदलावो को देखा जायेंगा।