Ujjain News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक अघोरी तांत्रिक ने अनोखा यज्ञ किया। यह यज्ञ उज्जैन के श्मशान चक्रतीर्थ पर अघोरी तांत्रिक योगी बमबम नाथ ने किया।
इस यज्ञ में शराब की आहुतियां डाली गईं। इस दौरान 1108 बोतल शराब का इस्तेमाल किया गया। बताया गया है कि इस शराब का कुल मूल्य करीब दो लाख रुपए था।
Ujjain News : योगी आदित्यनाथ की जीत की खुशी में यज्ञ
अघोरी तांत्रिक बमबम नाथ ने बताया कि उन्होंने यह यज्ञ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीत में खुशी में किया है। साथ ही इसके पीछे विश्व शांति और जनकल्याण का भी मकसद है।
उन्होंने सरकार से मांग की कि वह हिंदुओं की नसबंदी बंद करे। अगर हिन्दू नहीं रहेगा तो सनातन धर्म नहीं रहेगा। सरकार समझने को तैयार नहीं है।
दुखी होकर छोड़ रहे उज्जैन
Ujjain Newsइसके साथ ही अघोरी तांत्रिक योगी आदित्यनाथ ने उज्जैन छोड़ने का भी ऐलान किया। उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताया।
योगी बमबम नाथ ने कहाकि 18 साल से बाबा महाकाल में रोज भस्मारती के लिए जाता था। लेकिन मंदिर समिति ने मेरा भस्मारती में जाना बंद करा दिया।
इस बात से मैं बहुत ज्यादा दुखी हूं। मेरा नि:शुल्क अन्न क्षेत्र भी बंद कर दिया। अब मैं यहां रहकर क्या करूंगा।