जाने ब्रह्माण्ड Universe में कितने ब्लैक होल Black Holes हैं, शोधकर्ताओ ने दिया है इसका सटिक जवाब ?

Stellar Mass Black Holes

Stellar Mass Black Holes

तारकीय भार वाले ब्लैक होल (Stellar Mass Black Holes) की कुल संख्या का पता लगाने के लिए शोधकर्ताओं ने नई गणनात्मक पद्धति का उपयोग किया है. उन्होंने पता लगाया है कि ब्रह्माण्ड (Universe) में ब्लैक होल की संख्या अरब अरबों में हैं.

इसके अलावा उन्होंने तारकीय ब्लैक होल में सामान्य पदार्थ (Ordinary Matter) की मात्रा का भी अनुमान लगाया है.

दुनिया में लगभग सौ साल पहले ही ब्लैक होल (Black Hole) की अवधारणा आई है. 1972 में सबसे पहले ब्लैक होल के पाए जाने की पुष्टि हुई थी और तीन साल पहले ही ब्लैक की पहली तस्वीर दुनिया को देखने को मिली थी.

लेकिन ब्रह्माण्ड (Universe) में मौजूद तारकीय भार वाले ब्लैक होल (Stellar Mass Black Holes ) की संख्या कितनी होगी इसकी गणना करने के बारे में शायद किसी नहीं सोचा नहीं होगा.

पर शोधकर्ताओं ने अपने नए गणनात्मक तरीके से यह कौतूहल भरी गणना कर ली है. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी पता लगाया है कि तारकीय भार वाले ब्लैक होल Black Hole में ब्रह्माण्ड का कितना पदार्थ भरा है.

 

जाने ब्रह्माण्ड में कितने ब्लैक होल हैं, शोधकर्ताओ ने दिया है इसका सटिक जवाब
जाने ब्रह्माण्ड में कितने ब्लैक होल हैं, शोधकर्ताओ ने दिया है इसका सटिक जवाब

अहम सवालों के जवाबों की तलाश

इन नई पद्धति का उपयोग कर SISSA के शोधकर्ताओं ने आधुनिक खगोलभौतिकी और खगोलविज्ञान के बहुत अहम सवाल का जवाब देने की कोशिश की है. इस विषय पर SISSA के प्रोफेसर एड्रिया लैपी और डॉ ल्यूमेन बोको के मार्गनिर्देशन में पीएचडी छात्र एलेक्स सिसिलिया ने राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय संस्थानों के शोधकर्ताओं के साथ अध्ययन किया.

अपने तरह का पहला अध्ययन

एस्ट्रोफिजिकल जर्नल में प्रकाशित अध्ययन में शोधकर्ताओं ने तारकीय भार वाले ब्लैक होल का जनसांख्यकीय अध्ययन किया. तारकीय भार वाले ब्लैक होल Black Hole का भार सैकड़ों सौर भार का होता है जिनकी उत्पत्ति विशाल तारों के मरने से होती है. सिसिलिया ने बताया कि यह अपने तरह के पहला अध्ययन है.

तारों की अन्य प्रक्रियाओं का भी अध्ययन

सिसिलिया ने बताया कि इस काम की सबसे नई बात यही है कि इसमें तारकीय और द्वीज विकास का विस्तृत प्रतिमान बनाए गए हैं. इसमें गैलेक्सी के अंदर तारों के निर्माण और धातु संवर्धन  जैसी प्रक्रियाओं को भी शामिल किया गया है.

और खगोलीय इतिहास में इस तरह का पहली बार तारकीय भार वाले ब्लैक होल का अध्ययन किया गया है.

Stellar Mass Black Holes
Stellar Mass Black Holes

कितने ब्लैक हैं इस तरह के

इस अध्ययन में शोधकर्ताओं ने यह भी पता लगाया है कि ब्रह्माण्ड के कुल सामान्य पदार्थ की मात्रा का एक प्रतिशत हिस्सा इन तारकीय भार वाले ब्लैक होल Black Hole में कैद है. हैरान की बात यह है कि शोधकर्ताओं ने पपाया कि अवलोकित ब्रह्माण्ड में इस तरह के ब्लैक होली की संख्या करीब 40 अरब अरब है.

क्या पद्धति अपनाई गणना के लिए

वैसे तो वैज्ञानकों के लिए संपूर्ण ब्रह्माण्ड का बहुत सा हिस्सा अनजान है, लेकिन अभी तक जो ब्रह्माण्ड अवलोकित किया जा सका है उसका आकार 90 अरब प्रकाशवर्ष के व्यास का गोला है. शोधकर्ताओं ने अपनी गणना की पद्धति के बारे में बताते हुए कहा,

“ये अहम नतीजे एक मूल पद्धति के साथ तारकीय एवं द्विज उद्भव कोड SEVN को मिलाकर हासिल किए गया था. SEVN को SISSA के शोधकर्ता डॉ मारियो स्पेरा ने विकसित किया है.

Black Hole
Black hole.

अहम घटकों की मदद से

इस पद्धति में तारों क निर्माण की गति, तारों के भार की मात्रा, अंतरतारकीय माध्यम की धात्विकता सहित गैलेक्सी के भौतिक गुणों का पता लगाया गया था. ये सभी तारकीय ब्लैक होल की संख्या और भार का पता  लगाने के लिए एक अहम तत्व हैं.

इन घटकों का पता लगाकर शोधर्ताओं ने ब्रह्माण्ड के इतिहास के ऐसे ब्लैक होल की संख्या और भार वितरण का पता लगाया.

इसके अलावा शोधकर्ताओं ने अलग तारों, द्विज तंत्रों, और तारकीय पुंजों वाले अलग अलग भार के ब्लैक होल के निर्माण करने वाले विविध स्रोतों का भी अध्ययन किया और पाय कि अधिकांश तारकीय ब्लैक होल मुख्यतया तारकयी पुंजों की गतिमान घटनाओं से पैदा होते हैं.

यह अध्ययन खगोलभैतिकी, गैलेक्सी निर्माण, गुरुत्वाकर्षण तरंगें जैसे बहुल विषयक शोध है.

2 thoughts on “जाने ब्रह्माण्ड Universe में कितने ब्लैक होल Black Holes हैं, शोधकर्ताओ ने दिया है इसका सटिक जवाब ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सभी खबरे

Herbal Farming: धान-मक्का से भी ज्यादा कमाकर देंगे ये औषधीय पौधे, Indore ki Jhanki अनंत चतुर्दशी Green Chili Farming: गजब का मुनाफा देंगी हरी मिर्च की ये 7 किस्में, Kourtney Kardashian Says Her ‘Happiness Comes’ When She Gets ‘the Michael Gambon, British actor who played Dumbledore in Harry Potter