Vastu Tips: व्यापार शुरू करते समय हम तमाम बातों का ध्यान रखते हैं, लेकिन कुछ बातों को नजरअंजाद कर देते हैं जैसे दुकान में दुकानदार के प्रवेश और उसके बैठने की दिशा के बारे में।
इन बातों का भी व्यापार के चलने न चलने में विशेष महत्व होता है।
Vastu Tips
जब आप अपनी दुकान खोलने के लिए जाएं तो सबसे पहले अपने जूते चप्पल मुख्य द्वार से बाहर थोड़ा साइड में उतार दें और दुकान के अंदर प्रवेश करते समय फर्श को छूते हुए सबसे पहले दुकान में अपना दायां पैर रखें।
इससे दुकान में बढ़ोतरी होती है और आपका मन भी प्रसन्न रहता है। इसके अलावा दुकानदार के बैठने की दिशा से भी बिजनेस पर प्रभाव पड़ता है।
वास्तु के अनुसार दुकानदार को उत्तर दिशा की तरफ मुंह करके बैठना चाहिए। उत्तर दिशा धन के देवता कुबेर की दिशा मानी जाती है।
इसलिए अगर आप इस दिशा में मुंह करके बैठते हैं तो आपके ऊपर कुबेर देवता की कृपा बनी रहती है और धन की कमी कभी नहीं रहती है।