Virat Kohli की शतक का जश्न, दुकानदार ने फ्री में बाटी बिरयानी..टूट पड़े लोग, भारतीय क्रिकेट टीम ने बुधवार को आईसीसी वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में हराकर वर्ल्ड कप फाइनल के लिए अपनी टिकट पक्की कर ली। मुंबई के वानखेड़े स्टेडेयिम में खेले गये इस मैच में इंडिया ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराया।
यह भी देखे:- Gold price today: भाईदूज के बाद फिर बढे सोने के भाव, यह रहा 10ग्राम सोने का ताजा भाव।

वहीं , उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में विराट कोहली के शतक मारने का जश्न अलग अंदाज में मनाया गया। यहां एक बिरयानी दुकानदार ने विराट कोहली के शतक मारने पर मुफ्त में बिरयानी बांटी। फ्री की बिरयानी खाने के लिए काफी संख्या में लोग उमड़ पड़े।सड़क के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया।
यह भी देखे:- Bike Bechna Hai: हीरो स्प्लेंडर नई कंडीशन की बाइक बेचना है कीमत है इतनी
Virat Kohli की शतक का जश्न, दुकानदार ने फ्री में बाटी बिरयानी..टूट पड़े लोग

One thought on “Virat Kohli की शतक का जश्न, दुकानदार ने फ्री में बाटी बिरयानी..टूट पड़े लोग”