Wheat News: देश भर में अब गेंहू की बुआई शुरू कर दी जाएँगी भारत एक कृषि प्रधान देश है इसमें 70 प्रतिशत से अधिक लोग खेती करते है अक्सर अब किसानो द्वारा अधिक उत्पादन के लिए अलग अलग किस्मों के गेंहू की बुआई करते है जिसके लिए सरकार द्वारा की आये दिन किसानो को कई तरह की सब्सिडी भी दी जाती है सरकार द्वारा किसानो को तरह तरह के बीज को भी मुहैया करवाते है जिसके लिए किसान भाई भी इन सभी लाभों को लेते रहते है आइये जानते है आखिर किस गेंहू की किस्म आपको अधिक उत्पादन दे सकती है।
यह भी देखे:- Kriti Sanon ने शेयर की Diwali Party से ग्लैमर लुक में फ़ोटो शेयर, ढाया कहर।
काले गेंहू की खेती
Table of Contents
हमेशा ही किसानो द्वारा ऐसी फसल को बोया जाता है जिसमे लागत कम और मुनाफा अधिक मिलता रहे ऐसे ही अब किसानो को रबी के सीजन में काले गेंहू की खेती करना फायदे का सौदा हो सकता है काले गेंहू की खेती अक्टूबर से नवम्बर के बिच में करना फायदे का सौदा मानी जाती है। इस लिए इस समय में काले गेंहू की खेती कर सकते है इसमें मेहनत कम और फायदा अधिक होता है।
यह भी देखे:- Used Car: अब ख़रीदे स्कूटर की कीमत में Maruti Alto K10 देखे
TVS Raider 125 ने लांच कर दी है नई अपडेट बाइक,देखे
कैसे करे काले गेंहू की खेती
देश भर में सभी जिलो में कृषि अनुसन्धान केंद्र बनाये हुए है इनमे कृषि विशेषज्ञ द्वारा कुछ खास जानकारी बताई गयी है जिसमे अक्टूबर सइ नवम्बर में बोन पर अधिक फायदा मिलता है यह अधिक नमी वाली जगह पर बोया जाता है जिसमे खेत में प्रति एकड़ 30 किलो यूरिया, 20 किलो पोटास, 60 किलो डीएपी और 10 किलो जिंक का इस्तेमाल करें। फसल की सिंचाई करने से पहले पहली बार 60 किलो यूरिया प्रति एकड़ डालें। बात करें काले गेहूं की सिंचाई की तो यह बुवाई के 21 दिन बाद करें। इसके बाद खेत की नमी के हिसाब से समय-समय पर सिंचाई करते रहें।
काले गेंहू की कीमत
काले गेंहू की कीमत सामान्य गेंहू की कीमत से अधिक होती है यह कम मेहनत में में अधिक उत्पादन देती है जिसकी वजह से इसे हर कोई करना चाहता है लेकिन इसकी खेती के बारे में अधिक लोगो को इसकी जानकरी नही होती है यह मार्केट में 4 गुना अधिक तक बिकता है।
काले गेंहू का सेवन करने के कई तरह के फायदे होते है इसमें एंथ्रोसाइनीन यानी नेचुरल एंटी ऑक्सीडेंट व एंटीबायोटिक प्रचुर मात्रा में होते है जो हार्टअटैक, कैंसर, डायबिटीज, मानसिक तनाव, घुटनों में दर्द आदि रोगों को खत्म करने में कामयाब होते है। इस तरह से कई तरह के औषधि गुण पाये जाते है।
यह भी देखे:- इस दीवाली Hyundai दे रही है अपनी 2 कारो पर बम्पर डिस्काउंट, आज ही ख़रीदे।
Ola S1 Air: ओला ने लॉन्च किया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर एस1 एयर , जानें