Yamaha FZ S यामाहा की एक समय की सबसे बेस्ट और चर्चित बाइक में से एक है यह बाई का लुक और बाइक दोनों ही स्पोर्टी है जो एक समय में मार्केट में अपना कब्ज़ा जमाये हुए है इस तरह से इस बाइक की कीमत की बात करे तो यह आज 1.50 लाख रूपए से अधिक की हो चुकी है लेकिन यह ऑन रोड आने पर फाइनेंस सहित 2 लाख रूपए तक चली जायेंग लेकिन आपका बजट भी गड़बड़ा जायेंगा। इस लिए हम यह खबर एक used bike के रूप में आपकी जेब को कोई अधिक असर नही डालेंगे। आइये जानते है इस बाइक के बारे में।
Yamaha FZ S के बारे में
यह भी देखे:- Pandit Pradeep ji Mishra Live: पंडित प्रदीप जी मिश्रा का बैतूल में चल रही भागवत् का लाइव प्रसारण (Day 2)
Hero HF Deluxe ख़रीदे अब मात्र 50 हजार रूपए में, यकीन नही होता है आखिर।
यामाहा की बाइक का कोई तोड़ नही है लेकिन आपको इस बाइक के बारे में डिटेल्स भी देना जरुरी है जिससे आपको इसकी पूरी खासियत पता चल जाएँगी आपको बता दे की यह बाइक आज की कंडीशन में न्यू 1,21,989रूपए की एक्स शोरूम द्वारा है इसमें 149 सीसी का इंजन और 46 kmpl का माइलेज देती है ।
यह बाइक BS6 है इसमें 5 स्पीड मेनुअल गियरबॉक्स भी मिलते है। इसके साथ ही 13 लीटर का फ्यूल टेंक भी उप्लब्धज है इसमें 12.2 bhp का पॉवर और 13.3 Nm टॉर्क जनरेट करने में मदद करता है इसमें 2 अलग अलग वेरिएंट उपलब्ध है और 5 कलर आप्शन के साथ यह मिलती है।
कहा से ख़रीदे यह बाइक
यामाहा एफजेड एस को हाल ही में olx नाम की वेबसाइट पर बेचने के लिए लिस्ट किया हुआ है जो 2011 का मॉडल है और इसकी कीमत 27,500 रुपय रखी हुई है और यह एक दम गुड कंडीशन बताई गयी है यह बाइक अधिक तक 26 हजार किमी तक चली हुई है। और यह कर्णाटक की रजिस्टर बताई जा रही है जिसे आप olx पर जाकर देख सकते है।
बाइक के बारे में पूरी जानकारी के लिए Click here
यह भी देखे:- Shweta Tiwari Fitness Secret: श्वेता तिवारी ने किया ऐसे 10 किलो वजन कम, यकीन नही होंगा जानकार
Bijli Bill Kaise Check Kare: मोबाइल से बिजली बिल चेक करना सीखे