Yamaha R15: आने वाले समय मे सभी को पता है की यह आटोमोबाइल का जमाना बहुत तेजी से आने लग गया है ऐसे ,मे नए लड़को को रेसिंग बाइक का क्रेज आ चुका है ऐसे मे हम आपके लिए लेकर आए है ।
यामाहा आर15 वी4 (Yamaha R15 V4) स्पोर्ट्स बाइक को लोग इसके आकर्षक स्पोर्टी लुक के साथ ही तेज रफ्तार के लिए पसंद करते हैं। इस बाइक में कंपनी दमदार इंजन ऑफर करती है।
इस बाइक के रेसिंग ब्लू वेरिएंट की भारतीय बाजार में शुरुआती एक्सशोरूम किमत ₹1,81,900 है जो ऑन रोड ₹2,06,549 हो जाती है। कंपनी अपनी इस स्पोर्ट्स बाइक पर फाइनेंस सुविधा भी उपलब्ध करा रही है जिससे इसे आसानी से खरीदा जा सकता है।
यामाहा आर15 वी4 (Yamaha R15 V4) रेसिंग ब्लू वेरिएंट पर उपलब्ध फाइनेंस प्लान:
यामाहा आर15 वी4 (Yamaha R15 V4) रेसिंग ब्लू वेरिएंट को खरीदने के लिए ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर की माने तो बैंक से आपको ₹1,85,549 का लोन उप्लब्ध हो जाता है।
इसके बाद ₹21,000 का न्यूनतम डाउन पेमेंट कंपनी को कर देने के बाद इस स्पोर्ट्स बाइक को खरीदा जा सकता है।
बैंक से उपलब्ध हुए लोन को ₹5,645 की मंथली ईएमआई बैंक को देकर चुकाया जा सकता है। यामाहा आर15 वी4 (Yamaha R15 V4) रेसिंग ब्लू वेरिएंट पर मिले लोन की अवधि 3 वर्ष यानी कि 36 महीनों की होती है जिसमे बैंक 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज चार्ज करती है।
यामाहा आर15 वी4 (Yamaha R15 V4) रेसिंग ब्लू वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन्स:
यामाहा आर15 वी4 (Yamaha R15 V4) रेसिंग ब्लू वेरिएंट में कंपनी लिक्विड कूल्ड तकनीक पर आधारित 155 सीसी का सिंगल सिलेंडर वाला इंजन उप्लब्ध कराती है।
इस इंजन की क्षमता 18.4 पीएस की अधिकतम पावर और 14.2 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने की है।
इस इंजन के साथ कंपनी 6 स्पीड गियरबॉक्स ऑफर करती है। इस बाइक के फ्रंट और रियर दोनों व्हील में आपको डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन मिल जाता है साथ ही कंपनी ने इसमे डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी लगाया है।
इस बाइक में आपको ARAI द्वारा प्रमाणित 55.20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज उप्लब्ध कराया गया है।