Yamaha RX100: यामाहा कई बात जरे तो यह एक समय में युवाओ की बेस्ट बाइक हुआ करती थी लेकिन इलेक्ट्रिक और BS6 बाइक आने की वजह से यह बंद कर दी गयी है लेकिन यह फिर सइ एक बार मार्केट में आने वाली है और बताया गया है की अपने नए अड्वान्स फीचर्स के साथ मार्केट में आने की तैयारी में है।
Yamaha RX100 की बात करे तो यह पहले दिखने में बेहतर और इसके साउंड लुक के चलते इसकी युवाओ द्वारा बहुत अधिक डिमांड रहती थी लेकिन बाजार में अनेको कंपनियो के सेगमेंट के द्वारा इसके प्रोडक्शन को बंद कर दिया गया।
हाल ही में यामाहा के अध्यक्ष द्वारा बताया गया की RX100 की वापसी बहुत जल्द करने वाले है और यह जब भी आएँगी पूरी तरह से नए लुक के साथ मार्केट में लांच करने की तयारी में रहेंगे। हलाकि इसके इंजन को भी पूरी तरह से डिज़ाइन और नए लुक में लेन की तयारी में है इसका पूरी तरह से खुलासा नही किया गया है और यह प्रोडक्शन का काम चालू है।
और कंपनी पुराने Yamaha RX100 को वापस नहीं ला सकी क्योंकि इसमें टू-स्ट्रोक इंजन मिलता था, जो कि कड़े BS6 उत्सर्जन मानदंडों से कभी मेल नहीं खा सकता है। ऐसे में इसके इंजन में बदलाव करने के बाद ही इसे लाया जा सकता है. अगर कंपनी RX100 को दोबारा लॉन्च करती है तो इसका डिजाइन भी अपडेट किया जाएगा।