Yamaha FZ की तर्ज पर बनी यह HOP Electric की यह बाइक के चर्चे सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से होने लगे है hop electric हाल ही में 5 सितम्बर को अपनी नई बाइक Hop OXO लांच हिने वाली है जिसकी बार करे तो यह पूरी तरह से स्पोर्ट बाइक जैसे दिखती है यह पूरी तरह से जयपुर में बनी हुई है।
हॉप ऑक्सओ ने यामाहा एफ्ज़ेड के तरह दिखने वाली यह बाइक को मार्केट में 5 सितम्बर को लांच करने वाली है इसमें यामाहा की 150cc के जैसे दिखने वाली हेडलाइट दी गयी है। यह एक बार चार्ज होने पर 140 किमी तक की रेंज देती है और इसमें ड्यूल बेट्री का भी आप्शन दे सकती है।
बताया जा रहा है की यह 80 से 90 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ सकती है, यह oxo की पहली बाइक है जिसे 5 सितम्बर को मार्केट में लांच किया जाना है। यह पूरी तरह से स्टाइलिश गाड़ी है इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में डुअल शॉकर्स मिलते हैं. दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं.
अब इस बाइक की कीमत की बात करे तो यह 1.20लाख रूपए में मिल रही है जिसकी प्री बुकिंग 999रु में की जा रही है। और इसकी माइलेज की बात हो तो इसे और भी बेहतर बनाने के लिए इसमें ड्यूल बेट्री का आप्शन दे सकती है जिसे 20 सेकंड में चेंज किया जा सकता है।