May 5, 2024
12 03 2022 yogi adityanath win

Yogi Adityanath Shapath Muhurat: योगी आदित्यनाथ को जल्द लेनी होगी शपथ, सिर्फ दो शुभ मुहूर्त, शुरू होने वाला है खरमास

Yogi Adityanath Shapath Muhurat । भारतीय ज्योतिष में 9 ग्रहों को बहुत महत्व दिया गया है और इसमें राज्याभिषेक के लिए भी खास मुहूर्त का जिक्र किया गया है। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री Yogi Adityanath योगी आदित्यनाथ ने शानदार जीत हासिल की है और वह फिर से जल्द ही प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ फिर से लेंगे।

हमारे पौराणिक ग्रंथों व ज्योतिष शास्त्रों में राज्याभिषेक के लिए भी मुहूर्त का वर्णन दिया गया है। ज्योतिष विद्वानों का कहना है कि सभी प्रकार के कार्यों के लिए तात्कालिक ग्रह दशा के अनुसार मुहूर्त का निर्धारण किया जाता है। विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश, वास्तु प्रवेश, वास्तु शांति के साथ ही राज्याभिषेक और विजय के लिए भी मुहूर्त का वर्णन ग्रंथों में मिलता है।

भारतीय ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार यह मान्यता है कि मुहूर्त में किए गए कार्य सिद्ध होते हैं और कार्य में सफलता की उम्मीद काफी बढ़ जाती है

जानें कब है योगी आदित्यनाथ Yogi Adityanath के लिए शपथ का शुभ मुहूर्त

वाराणसी के श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के ट्रस्टी ज्योतिषाचार्य पंडित दीपक मालवीय का कहना है कि योगी आदित्यनाथ Yogi Adityanath अगर 14 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ नहीं लेते हैं तो फिर उन्हें 30 दिन का लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।

ज्योतिषाचार्य पंडित दीपक मालवीय का कहना है कि 14 मार्च को रंगभरी एकादशी है और इस दिन योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण के लिए दो उत्तम मुहूर्त हैं।

योगी आदित्यनाथ के लिए 14 मार्च की सुबह या फिर शाम को शपथ ग्रहण के लिए उत्तम मुहूर्त है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यदि योगी आदित्यनाथ 14 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ नहीं लेते हैं तो फिर करीब 1 महीने तक शुभ मुहूर्त का इंतजार करना पड़ सकता है क्योंकि 14-15 की देर रात से खरमास शुरू हो जाएगा।

Yogi Adityanath Shapath Muhurat: योगी आदित्यनाथ को जल्द लेनी होगी शपथ, सिर्फ दो शुभ मुहूर्त, शुरू होने वाला है खरमास
Yogi Adityanath Shapath Muhurat: योगी आदित्यनाथ को जल्द लेनी होगी शपथ, सिर्फ दो शुभ मुहूर्त, शुरू होने वाला है खरमास

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापस लौटी है। भाजपा को 403 सीटों वाली विधानसभा में 273 सीटों के साथ बहुमत मिला है।

भाजपा की विराट विजय के साथ ही Yogi Adityanath योगी आदित्यनाथ के फिर से मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है। पंडित दीपक मालवीय का कहना है कि 14 मार्च को दिन में 11:30 से 12:30 बजे तक अभिजीत नाम का मुहूर्त है, जिसकी शास्त्रों में बहुत विस्तार से चर्चा की गई है। अभिजीत मुहूर्त में ही भगवान श्रीराम का जन्म हुआ था।

ज्योतिषाचार्य पंडित दीपक मालवीय का कहना है कि 14 मार्च को शाम 3:49 से 6:03 बजे तक सिंह लग्न है, जो शपथ ग्रहण समारोह के लिए उत्तम है। इससे पहले 10:47 बजे तक भद्रा है, जिसमें शुभ कार्य नहीं किए जाते।

वहीं उसी दिन 14-15 की रात्रि में 2:10 बजे सूर्य, मीन राशि में प्रवेश करेंगे और 1 माह के लिए खरमास शुरू हो जाएगा, जिसमें कोई भी शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं।

डिसक्लेमर

‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं।

हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी! The Archies के प्रीमियर में फैमिली संग ट्विनिंग करके पहुंचे Shah Rukh Khan, मरून बॉडीकोन ड्रेस में Suhana का दिखा ग्लैमरस अवतार CID ही नहीं बल्कि इन शोज में भी नजर आए दिनेश फडनिस, आमिर खान और ऋतिक रोशन संग भी किया काम, ऐसा रहा एक्टर का करियर