Multai News: मुल्ताई क्षेत्र के ग्राम सांईखेड़ा थाना मे बुधवार की सुबह एक मकान में आग लग गई जससे मकान का पिछला हिस्सा पूरी तरह जल गया ।
आपको बता दे की पिड़ित परिवार ने बताया की मकान के पिछले हिस्से में खाना पकाने के लिए चूल्हा जलाते थे व्ही पर कुछ कपड़े व घरेलू सामान भी रखा था ।
आग लगने के कारण सब जल गया साथ ही घर में पुराने मकान की ईमारती लकड़ी भी जल गई जिसके कारण लगभग 60 हजार का नुकसान हुआ है ।
परिवार के लोगो ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग बुझाते जब तक मकान का पिछला हिस्सा जल चूका था मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुँच गई थी जिसकी मद्दत से आग पर काबू पाया गया मकान के मालिक लखन साहू ने बताया की मकान में पुराने दो मकानों की निकली हुई ईमारती लकड़ी थी जो की 60 हज़ार लगभग कीमत की थी ।
समय पर आग पर काबू कर लिया गया था , जिससे पूरे मकान मे और आस पास के मकान मे आग लगने से बच गई ।