मुलताई: प्रभातपट्टन ब्लॉक के ग्राम पंचायत धाबला की महिलाओं में ग्राम पंचायत के प्रति आक्रोश बढ़ते जा रहा है ।
गांव में सफाई करने की मांग को लेकर महिलाएं ग्राम पंचायत कार्यालय पहुंची थी । ग्राम पंचायत कार्यालय में महिलाओं की सुनवाई नहीं हुई । जिससे महिलाओं में नाराजगी बढ़ गई है ।
जय मां गायत्री महिला मंडल के साथ गांव की महिलाएं गांव में फैली गंदगी की शिकायत लेकर ग्राम पंचायत कार्यालय पहुंची थी ।
जिसमे उपस्थित निर्मला पोटफोड़े , सुशीला देशमुख , सविता काले , रामकला बाई , अहिल्या ठाकरे , पूनम ठाकरे , रेखा आसोलकर , संगीता भराड़े , पंचफूला बाई , दुर्गा मुदाफले , मोहिनी बारस्कर सहित अन्य महिलाओं ने बताया गांव में कई स्थानों पर गंदगी फैली हुई है ।
बताया जा रहा है की , गंदा पानी भी मार्ग से बहता रहता है । ग्राम पंचायत द्वारा गांव में सफाई नहीं कराई जाती है । गंदगी की वजह से पूरा गांव परेशान है ।
गांव को साफ और सुंदर बनाने की मांग को लेकर महिलाएं ग्राम पंचायत पहुंची थीं । जहां महिलाओं की समस्या नहीं सुनी गई और नलजल का पानी बहते रहता है नल जल का भी प्रदाय समय से नही हो रहा है ।
एक एक घंटे तक एक ही वार्ड में नल जल चालू रहता है जिसके कारण ज्यादा समस्या हो रही है एवम् गांव में गंदगी फैलने से बीमारी का भी डर बना हुआ है ।
इसके बाद भी ग्राम पंचायत इस ओर ध्यान नहीं दे रही है । जिससे ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ते जा रहा है । इस संबंध में ग्राम पंचायत सचिव श्रीराम डोंगरे ने बताया समस्या नहीं सुनने का सवाल ही नहीं उठता है ।
जिस स्थान पर गंदगी है वहां सफाई कराई जाएगी । ग्रामीणों ने अभी तक सफाई कर एवम् नल जल कर जमा नही कर रहे है