करीना कपूर ने सैफ अली खान Saif Ali Khan से पूछा सवाल ‘इडियट समझे हैं’, फिर उन्हे जवाब मे मिला मजेदार उत्तर

Saif Ali Khan - Kareena Kapoor Khan

Saif Ali Khan - Kareena Kapoor Khan

करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) आखिरकार एक बार फिर लंबे अरसे बाद स्क्रीन पर नजर आए हैं. हालांकि, ये पूरी तरह से ब्रांड कॉर्मशियल है लेकिन इस एड में भी उनकी जबरदस्त केमिस्ट्री नजर आ रही है.

Saif Ali Khan – Kareena Kapoor Khan

इस विज्ञापन में सैफ अली खान एक दुकानदार की भूमिका में नजर आए हैं तो वहीं करीना कपूर कस्टमर हैं. दोनों का ये मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस कॉर्मशियल को करीना कपूर ने भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

करीना कपूर ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- दिल में हुआ झिंगालाला क्योंकि मैं अपने ‘सैफ प्लेस’ पर हूं जी. इस वीडियो में करीना कपूर ब्लैक टॉप और लॉन्ग प्रिंटेड स्कर्ट में नजर आ रही हैं. साथ ही उन्होंने स्लीवलेस जैकट भी पहन रखा है.

करीना कपूर ने सैफ अली खान Saif Ali Khan से पूछा सवाल 'इडियट समझे हैं', फिर उन्हे जवाब मे मिला मजेदार उत्तर
करीना कपूर ने सैफ अली खान Saif Ali Khan से पूछा सवाल ‘इडियट समझे हैं’, फिर उन्हे जवाब मे मिला मजेदार उत्तर

वहीं, सैफ अली खान प्रिंटेज शर्ट, कैप और शेड्स में दिख रहे हैं. वीडियो में आप देखेंगे कि करीना शॉप के अंदर आती है और सेट टॉप बॉक्स मांगती है. उन्हें गुस्सा तब आता है जब सैफ वही प्रोडक्ट दूसरे नाम से देते हैं.

करीना कपूर ऐसे में बोलती हैं, ‘इडियट समझे हैं, एमए इंग्लिश हैं जी’. सैफ अली खान न्यूजपेपर दिखाते हुए समझाते हैं कि उसी प्रोडक्ट का अब नाम बदल गया है.

करीना सॉरी बोलकर शॉप से निकल जाती हैं लेकिन उनके निकलने से पहले सैफ अली खान Saif Ali Khan उनसे बड़े प्यार से कहते हैं, ‘गुस्से में आप एकदम करीना कपूर लगती हैं जी.’ करीना कपूर मुस्कुराते हुए शॉप से बाहर निकल जाती हैं. सैफ अली खान और करीना कपूर के फ्रेंड्स को ये एड काफी पसंद आ रहा है.

इस वीडियो पर कई सेलेब्स ने भी कमेंट किया है. रणवीर सिंह ने इस पर कमेंट किया है, ‘हाहाहाहाहाहा…लव इट!’. कई लोगों ने इसे क्यूट वीडियो कहा है. तो वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जिन्हें करीना कपूर में ‘जब वी मेट’ की गीत नजर आई. एक शख्स ने कमेंट किया है, ‘गीत की याद आ गई.’

Saif Ali Khan - Kareena Kapoor Khan
Saif Ali Khan – Kareena Kapoor Khan

अगर फिल्म की बात करें तो करीना कपूर और सैफ अली खान Saif Ali Khan 2012 में रिलीज हुई फिल्म ‘एजेंट विनोद’ में साथ नजर आए थे.

दोनों को साथ में फिल्म करने पर सैफ अली खान ने कहा था, ‘ये डायरेक्टर के ऊपर है कि वो हमें कास्ट करते हैं या नहीं, हम पति-पत्नी हैं लेकिन हम एक्टर्स भी हैं. इसके लिए एक अच्छे स्क्रिप्ट की आवश्यकता होगी.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Are Anushka Sharma and cricketer Virat Kohli expecting their second Vegetable Dalia Recipe: ‘वेजिटेबल दलिया रेसिपी’ बनाने के लिए यह खास Sapta Sagaradaache Ello- Side A now available on Prime Video Shah Rukh Khan Kissa: जब छत से कूदने वाले थे शाहरुख खान, फिर बेटी सुहाना ने पिता को बचाने के लिए किया था ये काम Thai Red Curry: घर पर भी बना सकते हैं थाई रेड करी, बस आपको इन