Mouni Roy, ने अपनी हल्दी सेरेमनी पर मटकाई जम के कमर , देखे पूरी खबर

Mouni Roy Wedding dance

Mouni Roy Wedding dance

Mouni Roy Wedding: मौनी रॉय (Mouni Roy) को पीले रंग के खूबसूरत लहंगे में ‘मेहंदी है रचनावाली’ में थिरकते हुए देखा जा सकता है.

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) आखिरकार अपने लॉन्गटर्म बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार (suraj nambiar) से शादी कर रही हैं. गोवा में उनकी प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू हो चुकी है. सोशल मीडिया पर उनकी शादी के फंक्शन के वीडियो और फोटो वायरल हो रहे हैं.

खूबसूरत लहंगे में थिरकीं मौनी 

एक वीडियो सामने आया है जिसमें मौनी रॉय को पीले रंग के खूबसूरत लहंगे में ‘मेहंदी है रचनेवाली’ में थिरकते हुए देखा जा सकता है.

 Mouni Roy, ने अपनी हल्दी सेरेमनी पर मटकाई जम के कमर , देखे पूरी खबर
Mouni Roy, ने अपनी हल्दी सेरेमनी पर मटकाई जम के कमर , देखे पूरी खबर

फैंस ने उतारी दुल्हन की नजर

सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को देख मौनी की तारीफ करते नहीं थक रहे. उनके कई फैंस ने इस वीडियो पर कमेंट बॉक्स में नजर से बचाने वाली इमोजी शेयर किया है. वहीं एक ने लिखा, ‘मौनी की ड्रेस इतनी अलग और सुंदर है कि वह बिलकुल हटकर दिख रही है.’ एक अन्य ने लिखा, ‘बहुत बढ़िया.’  तीसरे ने लिखा, ‘बधाई.’

ये सेलेब्स बने मेहमान

इस हल्दी सेरेमनी में कई सेलेब्रिटी मेहमान नजर आए. अर्जुन बिजलानी, मंदिरा बेदी और आशका गोराडिया सहित उनके करीबी दोस्तों ने भी उनकी हल्दी से तस्वीरें और वीडियो शेयर किए. इस मौके पर सूरज फुल व्हाइट आउटफिट में नजर आए. अर्जुन ने मौनी का एक बूमरैंग वीडियो टैग भी किया है.

मंदिरा बेदी ने दी दुआएं

मंदिरा ने मौनी और सूरज के साथ कुछ तस्वीरें भी पोस्ट कीं और कैप्शन दिया, ‘चांद, सूरज … और इसलिए यह सब शुरू होता है. जितना आप जानते हैं, मैं आप दोनों से उससे कहीं ज्यादा प्यार करती हूं.’

Mouni Roy Wedding dance
Mouni Roy Wedding dance

पैपराजी को कहा थैंक्स

हाल ही में सोमवार को मौनी रॉय को मुंबई में एक कैफे और एक शोरूम के बाहर देखा गया. उन्हें देखने के बाद, पैपराजी ने उन्हें बधाई दी, जिस पर मौनी मुस्कुराई और पोज देती रहीं.

विरल भयानी द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में एक शख्स को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘मौनी जी, बधाई हो! तुम्हारी शादी 27 को है.’  हालांकि, उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया लेकिन बाद में वह मुस्कुराई और कहा, ‘धन्यवाद!.’

नहीं किया कभी प्यार का ऐलान 

मौनी और सूरज ने कभी भी एक-दूसरे को डेट करने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की. हालांकि, वे 27 जनवरी को शादी के बंधन में बंधेंगे.

 

 

1 thought on “Mouni Roy, ने अपनी हल्दी सेरेमनी पर मटकाई जम के कमर , देखे पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो गया खुलासा… इस दिन लॉन्च होगा iPhone 14! कीमत और फीचर्स Apple! हाथ थामे IAS athar ने शेयर कर फोटो, झुकी mehreen qazi की निगाहें हद की सुंदर हैं sourav ganguly daughter sana, बार्बी डॉल जैसी मुस्का स्टाइलिश होने के साथ ही बड़े काम के हैं ये लाइफस्टाइल Pickup, मिल रहा स्क्रीनिंग पर बॉयफ्रेंड Arslan Goni संग पहुंचीं Suzzanne Khan हो गईं
हो गया खुलासा… इस दिन लॉन्च होगा iPhone 14! कीमत और फीचर्स Apple! हाथ थामे IAS athar ने शेयर कर फोटो, झुकी mehreen qazi की निगाहें हद की सुंदर हैं sourav ganguly daughter sana, बार्बी डॉल जैसी मुस्का स्टाइलिश होने के साथ ही बड़े काम के हैं ये लाइफस्टाइल Pickup, मिल रहा स्क्रीनिंग पर बॉयफ्रेंड Arslan Goni संग पहुंचीं Suzzanne Khan हो गईं
Are Anushka Sharma and cricketer Virat Kohli expecting their second Vegetable Dalia Recipe: ‘वेजिटेबल दलिया रेसिपी’ बनाने के लिए यह खास Sapta Sagaradaache Ello- Side A now available on Prime Video Shah Rukh Khan Kissa: जब छत से कूदने वाले थे शाहरुख खान, फिर बेटी सुहाना ने पिता को बचाने के लिए किया था ये काम Thai Red Curry: घर पर भी बना सकते हैं थाई रेड करी, बस आपको इन