Betul Samachar: (अभिषेक धोटे) मुख्यमंत्री स्कूटी योजना के तहत ग्राम बोरगांव के छात्र एवं छात्रा को मिली स्कूटी । मुख्यमंत्री स्कूटी योजना अंतर्गत शासकीय जयंती अक्सर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जिले के सभी हायर सेकेंडरी स्कूल में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को निःशुल्क स्कूटी वितरित की गई।
जिसमें ग्राम बोरगांव (जीन) कि एक छात्र एवं छात्रा
नाम – शाहिल खाण्डवे एवं
छात्रा – हर्षा मालवीय
को मुख्यमंत्री स्कूटी योजना अंतर्गत प्रदान कि गई ।
यह स्कूटी वितरण का कार्यक्रम शासकीय जयंती अक्सर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हुआ जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद दुर्गादास उइके, जिला पंचायत उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर, जिला पंचायत सदस्य जगन धुर्वे, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. अनिल सिंह कुशवाहा, डीपीसी संजीव श्रीवास्तव, एपीसी सुबोध शर्मा विशेष रूप से उपस्थित हुए।
यह भी देखे:– Chandrayaan – 3: भारत की हुई चंद्र विजय, चाँद पर हुई सफल लैंडिंग
Betul Samachar: मुख्यमंत्री स्कूटी योजना के तहत ग्राम बोरगांव के छात्र एवं छात्रा को मिली स्कूटी ।
यह भी देखे:- Used Bikes: 85 हजार रूपए की TVS Sport बाइक को खरीद सकते है मात्र 25,000रु में
Share Market Live: 4 रु वाला शेयर आज बना 4000रु का, मिल रहा गई इतना Profit
Online Stock सेल से आज ही ख़रीदे Lenovo L450 लेपटोप, कीमत है मात्र 16 हजार रूपए
Sara Ali Khan अपनी सौतेली माँ करीना को इस नाम से बुलाती है।नही है सैफ को पसंद