Anna Mani: आज अन्ना मणि इस लिए यह नाम सुनने के लिए मिल रहा क्यों की यह अन्ना मणि जी की फ़ोटो को गूगल के डूडल पर आज लगाया गया है जिसकी वजह से अन्ना मणि के बारे में जाने के लिए इंटरनेट पर भीड़ मची है।
आइये जानते है अन्ना मणि (Anna Mani) कौन है।
आज 23 अगस्त को अन्ना मणि का 104 वीं जयंती मनाई जा रही है, अन्ना मणि को ‘Weather Woman of India) के नाम से भी जाना जाता है।
अन्ना मणि ने मौसम को जानने के लिए मौसम पूर्वानुमान को तैयार किया जो सटीक परिणाम बताता था।
Manchester United vs Liverpool Highlights: Sancho, Rashford goals
अन्ना मणि का जन्म 23 अगस्त 1918 को केरल में पिरुमेट नामक गांव में हुआ था। उन्होंने अपनी पढ़ाई 1939 में मद्रास के प्रेसिडेंसी कॉलेज से भौतिक और रासायनिक से बीएससी ऑनर्स की स्नातक डिग्री प्राप्त की है।
अन्ना मणि एक नोबेल पुरस्कार प्राप्त किया था और सी वि रमन भारतीय विज्ञान संस्थान में भी शोध् किया था। अन्ना मणि ने लन्दन में स्नातक कार्यक्रम शुरू किया था जिसके बाद वह 1948 में भारत लौट कर मौसम विज्ञान पर उन्होंने कार्य किया था।
मौसम जाने के लिए डिवाइस बनाई थी जो Anna Mani ने ही खुद से डिज़ाइन की गयी थी। उन्होंने यह उत्कृष्ठ कार्य किया था जिसकी वजह से वह 1953 में संभाग प्रमुख बन गयी थी।
अपने ऐसे ही उत्कृष्ठ कार्य करने हुए Anna Mani भारत मौसम विज्ञान विभाग की उप महानिदेशक बन गयी थी संयुक्त राष्ट्र मौसम विभाग में कई पदों पर उन्होंने कार्य किया था। विज्ञानं में उन्होंने उल्लेखनीय कार्य करते हुए 1987 में INSA KR रामनाथन पदक द्वारा सम्मानित भी किया गया।
Anna Mani ने मौसम विभाग में निरंतर कार्य करते हुए उत्कृष्ठ द्वारा सम्मानित हुई थी जिसके बाद वह अपने कार्यो से सेवानिवृत होने के बाद रमन अनुसंधान संस्थान में ट्रस्टी बानी रही, लेकिन 16 अगस्त 2001 को तिरुवनंतपुरम में उनका निधन हो गया।
Manchester United vs Liverpool Highlights: Sancho, Rashford goals
Yashika Anand PHOTOS: एडल्ट कॉमेडी फिल्म से फेम पाने वाली, PICS
Sapna Choudhary को गिरफ्तार कर पेश करने के दिए गए आदेश।
Old Coin Sell: यह अद्भुत सिक्के आपको बना देंगे लखपति, जाने आखिर कैसे।
SOLAR POWER BANK: अब पॉवर बैंक को चार्ज करने की झंझट ख़त्म, कही भी करे मोबाइल और टेबलेट चार्ज, देखे।
Auto News: Alto ने करी k10 लांच, कीमत और फीचर्स जाने हो जायेंगे दंग। देखे