World Biggest Bike: आपने इलेक्ट्रिक बाइक तो बहुत साडी देखि होंगी , अलग अलग कंपनी की भी देखि होंगी लेकिन आपने इस तरह की बाइक नही देखि होंगी यह सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक बाइक में से 1 है।
यह मेरठ में एक बीटेक के छात्र ने बाइक बनाई है जो सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक बाइक है, जो 2 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है और इसके वजन ढोने की छमता 700 किलो तक की है। हमने निचे पूरी फ़ोटो दी है जिसमे देख सकते है।
आपको बता दे की यह बाइक पूरी तरह से जुगाड़ के सामान से बनी हुई है इसमें बीटेक के छात्र ने अपने 2 साल की पूरी कमाई लगाकर यह 45 दिन में बना दी है।
यह बाइक छात्र ने उसके घर पर ही बनाई है किसी भी कंपनी से कोई सहायता नही ली है यह बाइक छात्र ने चला कर भी दिखाई जो पूरी तरह से कड़क बनी हुई है।
इसका लुक पूरी तरह से हार्ले डेविडसन की तर्ज पर बनाई हुई है। इसमें 700 किलो तक का वजह कही दे भी ढोने की क्षमता है।
यह बाइक बना के छात्र ने गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड में नाम दर्ज कर लिया है जिसमे वह बहुत खुस है।
आइये देखे पूरी फ़ोटो।