Bajaj CT 110X देश की सबसे बेस्ट माइलेज देने वअली बाइक में से एक है जिसके चर्चे आज पूरा देश कर रहा है जिसे देख के सब यही कहते है की ये बाइक का कोई तोड़ नही है आपको तो पता ही है की बजाज सिटी 100 और 110एक्स जो की बजाज की सबसे अधिक माइलेज देने वाली बाइक में से एक है।
बजाज ने हाल ही में इस बाइक को नए डिज़ाइन और वेरिएंट में निकाला है जिसकी कीमत भी अलग अलग रखी गयी है लेकिन बजाज ने इसका सामने वाला लुक पूरी तरह से चेंज किया है जो बुलेट जैसा दिखाने की कोशिश की गयी है।
यह भी देखे:- Electric Honda Activa को बनाये और भी बेहतर, खर्चा होंगा कम फीचर्स मिलेंगे ज्यादा
Bajaj CT 110X Price
बजाज सिटी 110एक्स की कीमत अधिक नही है इसके पहले भी बजाज की प्लेटिना को लांच किया गया था जिसकी कीमत कोई अधिक नही थी लेकिन इसके माइलेज की तो कोई बात ही नही है। इसकी कीमत एक्स शोरूम द्वारा 66,298 रुपये है। ऑन रोड होने पर ये कीमत 80,460 रुपये हो जाती है। इसे आप आसान फाइनेंस प्लान में भी ले सकते है।
यह भी देखे:- Tata Tiago EV भी होने वाली है सबसे दमदार, डिज़ाइन और फीचर्स भी है बेहतर।
Bajaj CT 110X Features
इसमें कोई अधिक फीचर्स तो नही है लेकिन यह माइलेज के लिए बहुत अधिक फेमस है इसमें सामने की तरह गोल हेड लाइट जिसमे मास्क बड़ा लगा हुआ है। दिखने के काफी गजब लगती है इसमें नए ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है यह अलग अलग वेरिएंट में लांच की गयी है लेकिन यह दिखने में बहुत ही दमदार है।
बजाज कई यह बाइक की बात करे तो इसका इंजन भी बहुत दमदार माना जाता है कंपनी ने 115 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 8.6 पीएस की पावर और 9.81 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ इसमें सेंसर सिस्टम भी दिया हुआ है। जो स्टैंड नही उठाने पर लाइट जलता हुआ दिखाई देता है। ऐसे कई अलग अलग फीचर्स के साथ इसे लांच किया गया है।