Tata Tiago EV टाटा की सबसे चर्चित कार टियागो ने जब अपनी इलेक्ट्रिक कार लांच की है तब से यह और भी अधिक यह कार फेमस हो चुकी है। यह कार अन्य कारो को भी टक्कर देने में पूरी तरह से तैयार है टाटा ने टियागो ईवी को लांच करने से पहले ही इसकी बुकिंग के लिए डीलरशिप के पास इसकी बुकिंग के लिए काल आना शुरू हो गया है।
यह भी देखे:- Business idea: आज से शुरू करे यह बिज़नेस, 2लाख रूपए प्रति माह का होंगा लाभ
Maruti Suzuki Alto 800 आ रही है बहुत जल्द, नए अवतार में फीचर्स भी देंगा दमदार
टाटा टियागो ईवी का बेस्ट हैचबैक और बेस्ट लाइन रेंज,लुक्स आदि की यह टक्कर अन्य कारो से करने पर भी यह पूरी तरह से तैयार है।इस तरह सइ इस कार में कई तरह के बेस्ट फीचर्स के साथ देखा जायेंगा इस लिए इस कार की डिमांड मार्केट में बहुत अधिक होते जा रही है।
Tata Tiago EV Price
इसके कीमत की बात करे तो यह बेस वेरिएंट की कीमत 8.49 लाख रुपये एक्स शोरूम बताई जा रही है. वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 11.79 लाख रुपये होगी. इस कार की बुकिंग 23 अक्टूबर से शुरू होगी और यह भी बताया जा रहा है पहली 20 हजार गाड़ियों की डिलीवरी तक यही कीमत ऐसे ही रहेगी.
यह भी देखे:- Maruti Suzuki Celerio है बेस्ट माइलेज वाली कार, देती है 30 से अधिक का माइलेज
Datsun Go Plus ने लांच की अपनी नई कार, 7सीटर में है उपलब्ध्।
Tata Tiago EV Features
इस कार में नए समय के अनुसार कई तरह के बेस्ट फीचर्स दिए हुए है जिसमे इसमें ड्अल टोन देखने को मिलेगा और रूफ का कलर ब्लैक होगा ही होंगा।इस कार में दो बैट्री मॉडल देखने के लिए मिलेंगी इसमें 19.2 KWH की पहली बैट्री होंगी जो 250 किमी. और दूसरा पैक 23 KWH का होगा जो कार को 315 किमी. की रेंज देगा देने में सक्षम है।
टाटा की इस कार में रिवर्स पार्किंग सेंसर के साथ कई अन्य फीचर्स दिए हुए है जो टियागो ईवी 5.7 सैकेंड में 60 किमी. प्रति घंटे की स्पीड पकड़ेगी।
कार की अपहॉल्स्ट्री लैदर की है. टियागो के लॉन्च से पहले कंपनी ने इसे प्रीमियम लुक देने की बात कही थी और ऐसा किया भी गया. कार का इंटीरियर काफी आईकैचिंग है. इसमें डोर हैंडल्स सिल्वर फिनिश के साथ दिए गए हैं. साथ ही पियानो फिनिश भी आपको देखने को मिलेगी.