Datsun Go Plus भारत में चर्चित गाडियो में है। भारत में आज के समय में सबसे सस्ती गाडियो का ट्रेंड बहुत ही जोरो पर है जो जिसके चलते बहुत सी कंपनियो ने अपनी सस्ती सस्ती गाडियो को लांच किया जा रहा है जिसके चलते मार्केट में बहुत ही भीड़ मची हुई है।
यह भी देखे:- SSC CGL: एसएससी ने निकली 20 हजार से अधिक पदों पर भर्ती, आज है अंतिम तारिक।
डटसन ने अपनी नई कार 7 सीटर जो एक्स शोरूम द्वारा 4.26लाख रूपए बताई जा रही है। यह ऐसे कार है जो सबसे सस्ती 7 सीटर कार की गिनती में आती है। इसमें कई तरह के बेस्ट फीचर्स भी दिए हुए है यह एक छोटी फेमिली के अनुसार बहुत ही बेस्ट कार मानी जा रही है।
Datsun Go Plus Features
इस कार के फीचर्स की बात करे तो यह सेंट्रल लॉकिंग, चाइल्ड सेफ्टी, पार्किंग सेंसर जैसे एक से बढ़कर एक फीचर्स मौजूद है. इसमें नए फीचर्स नए अड्वान्स फीचर्स भी दिए गए है जिसमे 20 के रफ्तार से ऊपर जाने पर आपकी गाड़ी के सारे दरवाजे बंद कर लेता है. इतना ही नहीं जब गाड़ी 80 के रफ्तार से ऊपर जाती तब है तब एक बार बिप करके आवाज देता है और अगर 120 से ऊपर गयी तो कार लगातार बिप की आवाज करते रहती हैं।
यह भी देखे:- Hero MotoCorp E-Scooter: बढ़ती महंगाई और पेट्रोल के दामो को देखते हुए हीरो ने लांच की अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर
Gauri Khan B’day: शाहरुख़ खान की पत्नी गौरी खान मना रही है अपना 52वां जन्मदिन, जाने इनके बारे में
Datsun Go Plus Mailage
डटसन की कार के माइलेज की बात करे तो यह 20 किमीप्रति लीटर के अनुसार माइलेज देने की बात कही गयी है। लेकिन इसमें एक खासियत तो यह है की इसमें सीएनजी किट को भी लगा सकते है जिसका मऐलेज 25 से 28 प्रति किमी का माइलेज देने में बहुत ही सक्षम हो सकती है। गैस किट 35 से 40 हजार रूपए में आप आराम से लगा सकते है इस गाड़ी के नाम से किसी तरह का कोई मेंटेनेंस भी अधिक नही होता है।