October 4, 2024
20221009 102614

CNG Car: अब खरीद सकते है दमदार सीएनजी कार मात्र 6 लाख रूपए से है स्टार्ट, देखे

CNG Car: देश भर में अब सीएनजी कारो की मांग अधिक होते जा रही है जिसमे कुछ कार ऐसे भी है जो दमदार होने के साथ साथ बेस्ट माइलेज भी ऑफर करती है। सीएनजी कारो की डिमांड बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामो को देखते हुए अधिक हो रही है जिसमे सीएनजी का माइलेज पेट्रोल और डीजल वाले वेरिएंट से अधिक होता है। इस लिए यह शानदार पॉवर ऑफर करती है यह कार 6 लाख रूपए से शुरुआत की गयी है।

यह भी देखे:- Tomato Farming: इस प्रकार करें टमाटर की खेती, होगी 15 लाख रुप

Business idea: आज से शुरू करे यह बिज़नेस, 2लाख रूपए प्रति माह का होंगा लाभ

CNG Car

Maruti Swift CNG

मारुती स्विफ्ट सीएनजी मार्केट में आ चुकी है जो इसके नए वेरिएंट में 1.2-लीटर, चार-सिलेंडर, डुअलजेट इंजन देखने के लिए मिलता है इसके साथ ही यह सीएनजी वेरिएंट में 77.49 पीएस की पावर और 98.5 एनएम का टॉर्क देता है। देने में सकुशल है यह कार सीएनजी में 30 किमी का माइलेज देती है इसमें मेनुअल गियरबॉक्स के साथ दो वेरिएंट में उपलब्ध है। इसकी कीमत 5.9लाख रूपए से शुरू है लेकिन सीएनजी की कीमत 7.77लाख रूपए से बताई जा रही है।

Hyundai Grand i10 Nios CNG

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस सीएनजी वर्जन लेकर आ गयी है इसमें भी कई फीचर्स दिए हुए है इसमें 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर इंजन दिया हुआ है, जो इस सीएनजी वर्जन में 68 बीएचपी की पावर देता है और 95 एनएम तक का टॉर्क देता है. यह कार तीन वेरिएंट्स मैग्ना, स्पोर्ट्ज़ और एस्टा में आती है। यह कार की कीमत की बात करे तो यह ₹7.16 लाख (एक्स-शोरूम) द्वारा बताई गयी है और 8.45 लाख रूपए तक जाती है

यह भी देखे:- Maruti Suzuki Alto 800 आ रही है बहुत जल्द, नए अवतार में फीचर्स भी देंगा दमदार

Datsun Go Plus ने लांच की अपनी नई कार, 7सीटर में है उपलब्ध्।

CNG Car: अब खरीद सकते है दमदार सीएनजी कार मात्र 6 लाख रूपए से है स्टार्ट, देखे
20221009 102614

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Chimichurri Sauce Awesome Pasta Salad Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी!