Betul Samachar: जयस ने चलाया आमला ब्लॉक जिला बैतुल में जयस सदस्यता अभियान

Betul Samachar: जयस ने चलाया आमला ब्लॉक जिला बैतुल में जयस सदस्यता अभियान दिनांक 24 अगस्त 2023 को रात्रि कालीन बैठक ग्राम खिडकी कला ब्लॉक आमला में जयस की सदस्यता अभियान बैठक में 10-12 गाव के लोगो ने जयस सदस्य्ता लिया।

यह भी देखे:- Yo Electric Scooter मार्केट में मचाएंगी तहलका, मिलेंगे यह खास फीचर्स

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए उईके मोबाइल रिपेयरिंग के संचालक भोला उईके जी, दिलीप पन्द्राम जयस शिक्षा प्रभारी ,सौरभ सलामे जिला जयस मीडिया प्रभारी,लकेश धुर्वे जयस ब्लाक उपाध्यक्ष बैतुल, राजू उइके जयस नगर अध्यक्ष,रामदीन इवने जयस आईटी सेलप्रभारी ,एवं अपने वक्तव्य में भोला उईके जी ने ।

यह भी देखे:- Elvish Yadav जल्द करेंगे बॉलीवुड में डेब्यू, एक इंटरव्यू के दौरान कही यह बात।

Betul Samachar: जयस ने चलाया आमला ब्लॉक जिला बैतुल में जयस सदस्यता अभियान

युवाओं को सामाजिक आर्थिक स्वरोजगार एवं धर्म संस्कृति नशा मुक्ती के बारे में बताया और दिलीप पन्द्राम जी ने जयस युवाओ को जयस में जुड़ने एवं जयस के बारे में और संवैधानिक हक अधिकार और रोजगार शिक्षा के बारे अधिक से अधिक शैक्षणिक क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए युवाओ को संबोधित किया और सौरभ सलामे ने जयस युवाओ को अधिक से अधिक संख्या में जयस से जुड़ने के लिए युवाओ को सम्बोधित किया।

यह भी देखे:- Betul Samachar: मुख्यमंत्री स्कूटी योजना के तहत ग्राम बोरगांव के छात्र एवं छात्रा को मिली स्कूटी ।

साथ ही जयस बैतूल ब्लॉक उपाध्यक्ष लकेश धुर्वे ने अपनी बात रखते हुए कहा की अपने समाज के लोग धर्म परिवर्तन बहुत कर रहे हैं जिसे रोकना जरूरी और अपनी बहन बेटियो को समझाना जरूरी है की वे अपने समाज में विवाह करे जिससे समाज की जमीन और समाज की इज्जत बची रहे हैं।

यह भी देखे:- Betul Samachar: जिला मुख्यालय के समीप ग्राम साईखण्डारा में पुलिया निर्माण का कार्य अधुरा पड़ा है लोगो को आवागमन में हो रही बहुत परेशानी

Betul Samachar: जयस ने चलाया आमला ब्लॉक जिला बैतुल में जयस सदस्यता अभियान

और जयस ब्लाक अध्यक्ष आमला गोविंद उइके,और सुनील उइके उपाध्यक्ष की अनुशंसा में आमला जयस कार्यकारिणी का गठन हुआ जिसमें जयस के ग्रामीण अध्यक्ष उपाध्यक्षों की नियुक्ति की और विभिन्न ग्रामो में जयस के पदाधिकारियों की नियुक्त किये जिसमे सैकड़ो जयस युवा सम्मिलित होकर जयस की सदस्यता ली।

और बैठक में आमला जयस के ब्लाक सरंक्षक दीपक धुर्वे, संजू धुर्वे खारी जयस अध्यक्ष,अनिल परते,अमिलाल इवने,हरिचंद मर्सकोले, विमलती आहके एवं ग्राम के युवा लोग और मातृशक्ति सैकड़ो जयस युवा साथी सम्मिलित थे.

यह भी देखे: Kavita Bhabhi Photo: कविता भाभी ने शेयर की कातिलाना अंदाज में फ़ोटो, फेन्स देख हुए घायल

Betul Samachar: जयस ने चलाया आमला ब्लॉक जिला बैतुल में जयस सदस्यता अभियान

Betul Samachar: जयस ने चलाया आमला ब्लॉक जिला बैतुल में जयस सदस्यता अभियान

1 thought on “Betul Samachar: जयस ने चलाया आमला ब्लॉक जिला बैतुल में जयस सदस्यता अभियान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Are Anushka Sharma and cricketer Virat Kohli expecting their second Vegetable Dalia Recipe: ‘वेजिटेबल दलिया रेसिपी’ बनाने के लिए यह खास Sapta Sagaradaache Ello- Side A now available on Prime Video Shah Rukh Khan Kissa: जब छत से कूदने वाले थे शाहरुख खान, फिर बेटी सुहाना ने पिता को बचाने के लिए किया था ये काम Thai Red Curry: घर पर भी बना सकते हैं थाई रेड करी, बस आपको इन