Buransh Flower Benefits: बुरांश के अनोखे फायदे जानकर हैरान रह जाएंगे आप , देखे इसके क्या क्या फायदे है ?

Buransh Flower Benefits
Buransh Flower Benefits: हिमालय में अनगिनत जड़ी-बूटियां पायी जाती है और बुरांश (Buransh) का पौधा भी इन्हीं में से एक है. बुरांश औषधीय गुणों (Medicinal properties) से भरपूर होने के साथ ही पोषक तत्वों (Nutrients) के लिए जाना जाता है.
आयुर्वेद में बुरांश को पोषण का खजाना कहा जाता है. इसमें मौजूद भरपूर मात्रा में आयरन, कैल्शियम, जिंक और कॉपर शरीर में खून की कमी को पूरा करते हैं.
वहीं बुरांश के फूल Buransh Flower Benefits से बने जूस का सेवन हड्डियों को मजबूत बनाने और ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने के साथ ही कमजोरी दूर करने में भी मदद करता है.
विडियो के माध्यम से खबरों को जानने के लिए CLIKE HERE

Buransh Benefits
Table of Contents
अमूमन हिमालय को जड़ी-बूटियों का खजाना कहा जाता है. यहां पाए जाने वाले पेड़-पौधों का उपयोग आयुर्वेद में बड़े पैमाने पर किया जाता है. इनसे बनायी जाने वाली औषधियां कई बिमारियों से लड़ने में सक्षम होती हैं.
इसी फेहरिस्त में एक नाम बुरांश के पौधों Buransh Flower Benefits का भी शामिल है. दरअसल बुरांश का पौधा उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में पाया जाता है. बुरांश औषधीय गुणों के साथ ही पोषक तत्वों से भी भरपूर होता है.
बुरांश के फूलों का इस्तेमाल जूस बनाने के लिए किया जाता है. इन फूलों की पंखुड़ियों में क्विनिक एसिड पाया जाता है. जो कि स्वादिष्ट होने के साथ ही काफी फायदेमंद भी रहता है.
तो आइए onlymyhealth में प्रकाशित लेख के अनुसार जानते हैं बुरांश के फूलों से होने वाले कुछ अनोखे फायदों के बारे में.

खून की कमी पूरी करता है बुरांश
सही आहार न लेने के कारण खासकर महिलाओं में खून की कमी देखने को मिलती है. जिससे एनीमिया जैसे रोग सामने आने लगते हैं. हालांकि बुरांश के सेवन से शरीर में खून की कमी को पूरा किया जा सकता है.
Buransh Flower Benefits बुरांश के फूलों में आयरन भरपूर मात्रा में पाया जाता है. जो शरीर में हीमोग्लोबिन बढ़ाने में सहायक होता है. इसके सेवन से एनीमिया जैसे रोग से छुटकारा मिलता है.
Buransh Flower Benefits हड्डियों को मजबूत बनाता है बुरांश
बढ़ती उम्र के साथ हड्डियां कमजोर होने लगती हैं और जोड़ों में दर्द की समस्या शुरु हो जाती है. ऐसे में बुरांश काफी मददगार साबित हो सकता है. इसमें मौजूद कैल्शियम जोड़ों के दर्द से निजात दिलाकर हड्डियों को मजबूत बनाने का काम करता है.
जलन से राहत दिलाएगा बुरांश
कई बार कुछ गलत खाने या डाइट डिसबैलेंस होने के कारण त्वचा पर, गले या पेट में जलन होने लगती है. इस परिस्थिति में बुरांश के फूलों से बना जूस जलन से राहत दिलाने में काफी फायदेमंद हो सकता है.

डायबिटीज में भी असरदार होगा बुरांश
बुरांश में एंटी-हिपेरग्लिसेमिक गुण पाया जाता है. जो कि शुगर लेवल को कंट्रोल करने का काम करता है. इसीलिए कई बार डायबिटीज के रोगियों को बुरांश के फूलों का जूस पीने की सलाह दी जाती है.
कमजोरी दूर करता है बुरांश
आयुर्वेद में बुरांश को पोषक तत्वों का खजाना माना जाता है. ये कैल्शियम, जिंक, आयरन और कॉपर का एक अच्छा सोर्स है. ऐसे में नियमित रूप से बुरांश के फूलों का जूस शरीर में न्यूट्रीशन की कमी पूरी करके शरीर को ताकतवर बनाने में मदद करता है.
1 thought on “Buransh Flower Benefits: बुरांश के अनोखे फायदे जानकर हैरान रह जाएंगे आप , देखे इसके क्या क्या फायदे है ?”