एक बार फिर मध्यप्रदेश का नाम किया रोशन, शुभदा भोंसले गायकवाड़ Shubhda Bhosle Gaikwad बनीं है देश की सबसे युवा महिला अंपायर, देखे पूरी खबर

Shubhda Bhosle Gaikwad News

Shubhda Bhosle Gaikwad News

Shubhda Bhosle Gaikwad News: इंदौर की शुभदा भोंसले गायकवाड़ ने क्रिकेट में अपना एक अलग मुकाम हासिल कर लिया है. वे देश की सबसे युवा महिला अंपायर हो गई हैं.

झाबुआ जिले के थांदला कॉलेज की खेल अधिकारी शुभदा इस वक्त ओमान में चल रही लीजेंड लीग क्रिकेट में अंपायरिंग कर रही हैं. शुभदा के पिता को उन पर गर्व है. उनके मुताबिक वो क्रिकेट खिलाड़ी भी रही हैं.

लेकिन, हमेशा मैदान में बने रहने के लिए अम्पायर बनी है. थांदला कॉलेज के प्राचार्य भी शुभदा पर गर्व करते हैं.

झाबुआ. मध्य प्रदेश की बेटी का जलवा क्रिकेट के मैदान में भी देखने को मिल रहा है. इंदौर की शुभदा भोंसले गायकवाड़ Shubhda Bhosle Gaikwad ने खेल जगत की दुनिया में नया मुकाम हासिल किया है.

एक बार फिर मध्यप्रदेश का नाम किया रोशन, शुभदा भोंसले गायकवाड़ Shubhda Bhosle Gaikwad बनीं है देश की सबसे युवा महिला अंपायर, देखे पूरी खबर
एक बार फिर मध्यप्रदेश का नाम किया रोशन, शुभदा भोंसले गायकवाड़ Shubhda Bhosle Gaikwad बनीं है देश की सबसे युवा महिला अंपायर, देखे पूरी खबर

झाबुआ जिले के थांदला कॉलेज में खेल अधिकारी के पद पर पदस्थ शुभदा देश की सबसे युवा महिला अंपायर हैं. वे इस वक्त ओमान में चल रही लीजेंड लीग क्रिकेट में अंपायरिंग कर रही हैं. प्रतियोगिता में 3 टीमें हिस्सा ले रही हैं इंडिया महाराजा, एशिया लॉयन, और वर्ल्ड जॉइंट.

इन टीमों में भारत के वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ, इरफान पठान, यूसुफ पठान, पाकिस्तान के शोएब अख्तर, मिस्बाह उल हक, श्रीलंका के जय सूर्या, मुथैया मुरलीधरन के साथ डेरेन सैमी, हर्शल गिब्स जैसे धाकड़ खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.

लीजेंड लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया जा रहा है. इसलिए इस टूर्नामेंट में 4 महिलाएं अंपायरिंग कर रही हैं. शुभदा के अलावा दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान और हांगकांग की महिला अंपायर इसमें हिस्सा ले रही हैं. इन सब में शुभदा सबसे युवा महिला अंपायर हैं.

पिता को बेटी पर गर्व Shubhda Bhosle Gaikwad

Shubhda Bhosle Gaikwad News
Shubhda Bhosle Gaikwad News

शुभदा के पिता को उन पर गर्व है. उनके मुताबिक वो क्रिकेट खिलाड़ी भी रही हैं. लेकिन, हमेशा मैदान में बने रहने के लिए अम्पायर बनी है. थांदला कॉलेज के प्राचार्य भी शुभदा पर गर्व करते हैं.

थांदला कॉलेज को शुरू हुए 38 साल हो चुके हैं, लेकिनअब तक यहां खेल अधिकारी का पद खाली था. पहली नियुक्ति शुभदा भोंसले के रूप में हुई है.

जानकारी के मुताबिक, 20 जनवरी को शुरू हुई प्रतियोगिता में पहला मैच इंडिया महाराजा और एशिया लाइन के बीच खेला गया.

इसी मैच में शुभदा ने अंपायरिंग की. प्रतियोगिता में 6 मैच खेले जाएंगे. हर टीम एक-दूसरे के साथ दो मैच खेलेगी. उसके बाद फाइनल होगा.

 

1 thought on “एक बार फिर मध्यप्रदेश का नाम किया रोशन, शुभदा भोंसले गायकवाड़ Shubhda Bhosle Gaikwad बनीं है देश की सबसे युवा महिला अंपायर, देखे पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सभी खबरे

Salman Khan की Tiger 3 पर Shah Rukh Khan का पहला रिएक्शन, Ask SRK में Perfume Tips: रात में लगाते हैं परफ्यूम तो हो जाएं सावधान, बिगड़ Machli Ke Upay: मछली को आटा खिलाना क्यों है फायदेमंद, जानें जल की रानी से जुड़े उपाय Sonam Kapoor Pics: ब्लैक पेंट सूट में दिखा सोनम कपूर का बॉस लेडी लुक, Besan Peda: घर पर बनाएं बेसन का पेड़ा, दुकान की मिठाई भी हो जाएगी फेल