Business idea: आज के समय में अधिक युवा व्यापर करने में जुटे हुए है इसमें से कुछ लोगो को समझ नही आती है की वह क्या करे या क्या ना करे , इसमें आपको कुछ नही 1 या दो एकड़ में इस फसल को लगाना है जिससे आपको प्रति महीने के 2 लाख रूपए तक की कमाई हो जाएँगी आइये जानते है इस बिज़नेस के बारे में –
यह बिज़नेस जीरे की खेती का है जिसे आप अपने खेतो में लगाकर प्रति हेक्टेयर के हिसाब से अच्छा मुनाफा कमा सकते है । जीरे का उपयोग आज हर घर में खाने के रूप में किया जाता है जिससे इसकी मार्केट में डिमांड भी बहुत अधिक होती है इसमें कुछ औषधि गुण भी पाये जाते है जिससे इसका इस्तेमाल खाने के रूप में किया जाता है।
यह भी देखे:- Maruti Suzuki Alto 800 आ रही है बहुत जल्द, नए अवतार में फीचर्स भी देंगा दमदार
Maruti Suzuki Celerio है बेस्ट माइलेज वाली कार, देती है 30 से अधिक का माइलेज
Business idea
Table of Contents
कैसे शुरू करे
यदि आप इसकी खेती करना चाहते है तो आप इसे अपने खेतो में बलुई दोमट या दोमट मिट्टी में लगा सकते है जिसके इसकी खेती दोमट मिटटी में अच्छी होती है। सबसे पहले आपको खेत जोतना होता है जिसके बाद मिटटी को पूरी तरह से भुरभुरी करना पड़ता है यह 120 से 125 दिन में अच्छी तरह से पक जाते है यह 510 से 530 प्रतिहेक्टेयर की उपाय पैदा करने में अधिक है।
उन्नत किस्मे
जीरे की खेती करने के लिए आपको अच्छी किस्म का उपयोग करना पडेंगा जो जल्द से और अच्छी पके जिसके लिए आपको आरजेड 19 और 209, आरजेड 223 और जीसी 1-2-3 जीरे की अच्छी किस्में होती हैं। जो फसल को जल्द पकाने में मदद करता है।
यह भी देखे:- Datsun Go Plus ने लांच की अपनी नई कार, 7सीटर में है उपलब्ध्।
SSC CGL: एसएससी ने निकली 20 हजार से अधिक पदों पर भर्ती, आज है अंतिम तारिक।
2 लाख रूपए तक होंगी कमाई
cumin cultivation करने पर आपको 7 से 8 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की उपज होंगी लेकिन इसे करने के लिए 30000 से 40000 रूपए प्रति हेक्टेयर का खर्च आता है यह सब करने पर यदि आप 100 रूपए किलो भी जीरो को बेचते है तो आपको 40000 से 45000 रुपये प्रति हेक्टयर का शुद्ध लाभ आप प्राप्त कर सकते हैं। अतः यदि आप 5 एकड़ की खेती करते हैं तो आप 2 से सवा दो लाख रुपये की कमाई आराम से कर सकते हैं।