Dark Circle Removal: 1 गाजर जड़ से मिटा देगी डार्क सर्कल

Carrot Juice to remove dark circles under eyes: आंखों के नीचे काले घेरे हो जाने की समस्या को डार्क सर्कल कहते हैं. जो कि त्वचा की नमी खो जाने या डैमेज हो जाने की निशानी है. डार्क सर्कल आपकी आंखों की सुंदरता को छीन लेते हैं.

लेकिन, सिर्फ1 गाजर के इस्तेमाल से आप आंखों के नीचे डार्क सर्कल को दूर कर सकते हैं. जिसके बाद आपकी सूरत बदली हुई नजर आएगी और आंखें भी सुंदर दिखेंगी.

डार्क सर्कल हटाने का घरेलू उपाय जानने से पहले काले घेरों का कारण जान लेते हैं.

Dark Circles Causes: आंखों के नीचे काले घेरे क्यों होते हैं?जैसा कि आपको बताया, आंखों के आसपास की स्किन डैमेज या अनहेल्दी होने के कारण डार्क सर्कल बनने लगते हैं. इनके पीछे ये कारण हो सकते हैं. जैसे-

तनाव

  • आई मेकअप
  • कम नींद लेना
  • हॉर्मोन में असंतुलन
  • खराब जीवनशैली
  • आंखें रगड़ना, आदि

Remove Dark Circles: डार्क सर्कल हटाने का तरीकाआंखों के नीचे डार्क सर्कल हटाने में सिर्फ 1 गाजर (Carrot Juice Benefits) मदद कर सकती है. क्योंकि, गाजर के अंदर विटामिन ए होता है, जो आंखों के आसपास की स्किन को टाइट करने और काले घेरे कम करने में मदद करता है. गाजर के अंदर मौजूद गुण स्किन को जवान और ग्लोइंग बनाने में काफी असरदार होते हैं.

Dark Circle Removal: 1 गाजर जड़ से मिटा देगी डार्क सर्कल
Dark Circle Removal: 1 गाजर जड़ से मिटा देगी डार्क सर्कल

Carrot Juice to remove Dark Circles:

डार्क सर्कल हटाने के लिए गाजर का जूससबसे पहले 1 गाजर लें और उसे छीलकर एक मिक्सी में डाल लें.मिक्सी में गाजर को पीसकर गाजर का जूस बना लें.

इस गाजर के जूस में 1 अंडे का सफेद भाग और 1 चम्मच एलोवेरा जेल डालकर मिलाएं.डार्क सर्कल (काले घेरे) हटाने के गाजर का जूस या गाजर फेस पैक तैयार है.

Dark Circles Treatment:

डार्क सर्कल हटाने का उपायसबसे पहले अपने चेहरे को धोकर साफ कर लें.अब गाजर का जूस या फेस पैक को चेहरे व गर्दन पर अच्छी लगा लें.

इसके बाद गुलाब जल में रुई भिगोकर दोनों आंखों पर रख लें और करीब 15 मिनट सूखने दें.इस घरेलू उपचार से ना सिर्फ डार्क सर्कल दूर हो जाते हैं, बल्कि आपका चेहरा भी गोरा बन सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Are Anushka Sharma and cricketer Virat Kohli expecting their second Vegetable Dalia Recipe: ‘वेजिटेबल दलिया रेसिपी’ बनाने के लिए यह खास Sapta Sagaradaache Ello- Side A now available on Prime Video Shah Rukh Khan Kissa: जब छत से कूदने वाले थे शाहरुख खान, फिर बेटी सुहाना ने पिता को बचाने के लिए किया था ये काम Thai Red Curry: घर पर भी बना सकते हैं थाई रेड करी, बस आपको इन