Defense Ministry Jobs : ट्रांजिट कैंप में 10वीं पास के लिए कुक और वेटर जैसे पदों पर नौकरियां, जानें सैलरी

Defense Ministry Jobs : ट्रांजिट कैंप में 10वीं पास के लिए कुक और वेटर जैसे पदों पर नौकरियां, जानें सैलरी
Defense Ministry Jobs : सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे 10वीं पास 18 से 25 साल के युवाओं के लिए शानदार मौका है. भारतीय सेना के ट्रांजिट कैंप ने ग्रुप सी सिविलियन कैटेगरी के पदों पर भर्ती निकाली है.

इसके तहत एमटीएस सफाईवाला, वाशरमैन, मेस वेटर, मसालची, कुक, हाउस कीपर और बारबर के पदों पर भर्ती होनी है. इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है.
Defense Ministry Jobs : रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत ट्रांजिट कैंप/मूवमेंट कंट्रोल ग्रुप/मूवमेंट कंट्रोल मूवमेंट फारवर्डिंग डिटैचमेंट ने ग्रुप सी कैटेगरी के पदों पर भर्ती निकाली है.
नोटिस के अनुसार, ट्रांजिट कैंप भर्ती के तहत एमटीएस सफाईवाला, वाशरमैन, मेस वेटर, मसालची, कुक, हाउस कीपर और बारबर के पदों पर भर्ती होनी है. इन पदों पर कुल 41 वैकेंसी है. ट्रांजिट कैंप ग्रुप सी भर्ती का नोटिफिकेशन 29 जनवरी के रोजगार समाचार पत्र में मिलेगा.
इस भर्ती का नोटिस जारी होने के बाद उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे.

वैकेंसी का डिटेल-
सफाईवाला- 10
वाशरमैन- 3
मेस वेटर- 6
मसालची-2
कुक- 16
हाउसकीपर- 2
बारबर- 2
Defense Ministry Jobs – ट्रांजिट कैंप ग्रुप सी कैटेगरी भर्ती में सैलरी
उम्मीदवारों को हर महीने 5200-20200 रुपये और ग्रेड पे- 1800 रुपये की सैलरी मिलेगी.
आवश्यक शैक्षिक योग्यता
सफाईवाला- 10वीं पास
वाशरमैन- 10वीं पास होने के साथ मिलिट्री और सिविलियन कपड़े धुलना आना चाहिए.
मेस वेटर- 10वीं पास होने के साथ मसालची की ड्यूटी करने में सक्षम.
कुक- 10वीं पास होने के साथ इंडियन कुकिंग की जानकारी होनी चाहिए.
हाउस कीपर- 10वीं पास होना चाहिए.
बारबर- 10वीं पास होने के साथ बारबर के कार्य में दक्ष होना चाहिए.
ट्रांजिट कैंप ग्रुप सी भर्ती के लिए आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु 18 से 25 साल होनी चाहिए.
1 thought on “Defense Ministry Jobs : ट्रांजिट कैंप में 10वीं पास के लिए कुक और वेटर जैसे पदों पर नौकरियां, जानें सैलरी”