Google को झटका देते हुए सीसीआई ने एक बार फिर फाइन लगाया है . इस बार कंपनी पर 936.44 करोड़ रुपये का फाइन लगाया है . इससे पहले पिछले हफ्ते भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने गूगल पर एंटीकंपटीशन प्रैक्टिस के एक अन्य मामले में 1,337.76 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था।
यह भी देखे:- Hero Destini 125 Xtec: हीरो की इस स्कूटर पसर मिल रहा बेहतर फाइनेंस प्लान, देखे कीमत और फीचर्स
Royal Enfield ने बनाया अपनी इस बाइक का रिकॉर्ड, 521% तक की हुई ग्रोथ।
गूगल पर ये फाइन अपने दबदबे का गलत इस्तेमाल करने की वजह से लगाया गया है . सीसीआई ने गूगल पर एंटीकंपटीशन प्रैक्टिस को बंद करने के लिए कहा है ।
इसके अलावा CCI ने कहा है कि ऐप डेवलपर्स को सीधा ग्राहकों से जुड़ने की इजाजत और ऑफर प्रमोशन से भी ना रोका जाए .
यह भी देखे:– Old Note: बढ़ रही है यह 5 रूपए के नोट की डिमांड, मिलेंगी मोटी रकम
Splendor Plus Xtec के आये मात्र 5 हजार रूपए की कीमत पर, देखे