October 12, 2024
20220914 180112

Govt Job: सारणी पॉवर प्लांट में निकली 209 पदों के लिए अप्रेंटिस, जाने आवेदन कैसे और कौन कर सकता है।

Govt Job: आईटीआई और पॉलिटेक्निक, इंजीनियर के सभी छात्रो के लिए अब बैतूल कइ सारणी में भी अप्रेंटिस निकली गयी है जिसकी प्रशिक्षणको 1 वर्ष बताई गयी है इसमें आईटीआई, पॉलिटेक्निक, इंजीनियर के छात्रो को ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण कर 10 अक्टूबर 2023 तक जमा करना है ।

यह आवेदन को पूर्ण कर 209 पदों के लिए छात्रो का चयन किया जायेंगा। जिसमे सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारणी में एक वर्षीय एप्रेन्टिस प्रशिक्षण प्राप्त करने का मौका दिया है। आवेदक को केंद्र सरकार के एप्रेन्टिस पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।

यह एक वर्षीय एप्रेन्टिस प्रशिक्षण में ग्रेजुएट छात्रो कइ लिए एप्रेन्टिस के कुल 11 पद दिए गए है और डिप्लोमा एप्रेन्टिस के लिए 8 पद निर्धारित किये गए हैं। जबकि आईटीआई एप्रेन्टिस के 190 पद दिए गए हैं। जिसमें मुख्य रूप से फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, मशीनिस्ट, मानचित्रकार (सिविल), टर्नर, उपकरण यांत्रिकी, डीजल मैकेनिक तथा कम्प्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट के सब्जेक्ट का चयन भी शामिल हैं।

इस प्रशिक्षण के लिये ग्रेजुएट एप्रेन्टिस में मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग/टेक्नालॉजी में डिग्री अथवा सामान्य स्नातक स्ट्रीम के अभ्यर्थी ही शामिल हो सकते हैं। इसमें डिप्लोमा एप्रेन्टिस में अभ्यर्थी मध्यप्रदेश तकनीकी शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग/टेक्नालॉजी में डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिये। शासकीय एवं अशासकीय प्रशिक्षण संस्थाओं से आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थी आईटीआई एप्रेन्टिस में शामिल हो सकते हैं।

Govt Job: कैसे करे आवेदन

इसमें आवेदन के के लिए आपको सबसे पहले गूगल क्रोम ब्राउज़र में जाना है जिसके बाद आपको आवेदन से संबंधित जानकारी के लिए कम्पनी की वेबसाइट जाना है htpp://mppgcl.mp.gov.in/careers.html पर उपलब्ध है। इस वेबसाइट में जाकर आप आवेदन की सभी जानकारी देख सकते है

Govt Job: सारणी पॉवर प्लांट में निकली 209 पदों के लिए अप्रेंटिस, जाने आवेदन कैसे और कौन कर सकता है।
43965776 bf8c 4766 a6bb 4472f760521f 1663079800480

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Chimichurri Sauce Awesome Pasta Salad Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी!