Multai News: ग्राम पंचायत बानूर की नवनिर्वाचित सरपंच धनश्री विशाल डोंगरे को निर्वाचित हुये २ माह से ऊपर हो जाने पर भी पूर्व सरपंच एवं सचिव द्वारा अभी तक प्रभार नही सौंपा गया है। जिससे शुभचिंतकों में रौष व्याप्त है
जिसके चलने आज बैतूल जनसुनवाई में बैतूल कलेक्टर एवं जिला पंचायत CEO को ज्ञापन सौंप कर सम्पूर्ण दस्तावेज, सामाग्री प्रदान कर एवं विगत समस्त वसूले करों की जानकारी देकर प्रभार जल्द करवाने की बात रखी। जहां कलेक्टर महोदय ने जल्द से जल्द प्रभार करवाने की बात कही।
वही जिला पंचायत CEO ने प्रभार नही सौंपने पर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। नवनिर्वाचित सरपंच ने बतलाया की अधुरी सामग्री के साथ मात्र विगत 6 माह पहले के ही दस्तावेज एवं प्रभार बतलाया जा रहा है।
यह भी पढ़े:- Honda CR-V में है यह कई बेहतरीन फीचर्स, कीमत भी है तगड़ी।
2 माह से लगातार वह सचिव एवं पूर्व सरपंच से प्रभार एवं जानकारी देने का रही है। किंतु अब अत्यधिक समय गुजर जाने पर उन्हें ये कदम उठाना पड़ा। सचिव द्वारा मानहानी भी की जा रही है
पंचायत भवन में सरपंच कार्यालय एवं सभा हाल की चाबी अभी तक पंचायत के कर्मचारी के पास रहती थी किंतु नव सरपंच बनने की दिनांक से ताला लगाकर सचित अपने साथ ले जा रहा है।
यह भी पढ़े:- Used Bike:Hero HF Deluxe की यह बाइक अब आप भी खरीद सकते है, कितनी देनी होंगी कीमत
Multai News
साथ ही समाज सेवी भाजपा नेता विशाल डोंगरे ने ग्राम में सोसायटी वितरण, सड़क निर्माण कार्यों से लेकर समस्याओं का ज्ञापन सौंपा। जिस दौरान गोविंद पवार, पंकज पांसे, जयदीप बड़ोदे, बलदेव बड़ोदे, बाजीलाल परिहार, शिवपाल बड़ोदे,
चुब्बी इवने, हरिराम बड़ोदे, बाबूलाल पवार, शंकर मर्सकोले, वासुदेव बड़ोदे, सुनिल परते, गोलू डिगरसे, कृष्णा काले, शिवचरण बड़ोदे, पंकज उईके, मनीराम सिरसाम, सुरेश पंडाग्रे, रमेश इवने, मुन्नालाल ऊइके, कृष्णा पांडे आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़े:- Krishna Janmashtami: आज पुरे भारत में धूम धाम से मनाया जायेंगा कृष्ण जी का 5249 वां जन्मोत्सव।