May 3, 2024
How To Control High Cholesterol Level: यह सब्जियों का करे सेवन, कम होंगा ब्लड Pressure, जाने पूरी खबर

How To Control High Cholesterol Level: यह सब्जियों का करे सेवन, कम होंगा ब्लड Pressure, जाने पूरी खबर

How To Control High Cholesterol Level: भारत में लोग ऑयली फूड्स काफी ज्यादा खाते हैं, इसी वजह से है कि उनके शरीर में धीरे-धीरे बैड कोलेस्ट्रॉल जमा होने लगता है

जो आगे चलकर डायबिटीज (Diabetes), हाई ब्लड प्रेशर (High Blood Pressure) और हार्ट अटैक (Heart Attack) जैसी गंभीर बीमारियों की वजह बन जाता है.

ऐसे में आप अगर एक खास सब्जी का इस्तेमाल करेंगे तो आपकी खून में जमा गंदा कोलेस्ट्रॉल कम हो जाएगा. हम बात कर रहे हैं लहसुन (Garlic) की जिसका इस्तेमाल खाने के टेस्ट को बढ़ाने के लिए किया जाता है,

लेकिन ये सेहत के लिए कई तरह से फायदेमंद साबित हो सकता है. आइए जानते हैं कि ग्रेटर नोएडा के GIMS अस्पताल में कार्यरत मशहूर डाइटीशियन डॉ. आयुषी यादव (Dr. Ayushi Yadav) इन इस बारे में The Hind Media से क्या कहा.

How To Control High Cholesterol Level: यह सब्जियों का करे सेवन, कम होंगा ब्लड Pressure, जाने पूरी खबर

How To Control High Cholesterol Level

बढ़ते कोलेस्ट्रॉल पर लगेगी लगाम
लहसुन (Garlic) में टामिन्स (Vitamins), मिनरल्स (Minerals), अमीनो एसिड (Amino Acid) और ऑर्गनोसल्फर कंपाउंड्स जैसे कि एलिसिन, एजोइन, एस-एथिलिसीस्टीन (S-ethylcysteine) और डायलिलसल्फाइड  पाए जाते हैं.

साथ ही इसमें मौजूद सल्फर कंपाउंड हर्बल गुणों से भरपूर होते हैं. यही वजह है कि इसे खाने से बैड कोलेस्ट्रॉल (Bad Cholesterol) को कम किया जा सकता है.

अगर आप रोजाना कच्चा लहसुन खाएं तो इससे ब्लड प्रेशर भी कंट्रोल में रहेगा.

ऐसे करें लहसुन का सेवन

-अगर आपके शरीर में कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ने लगा है तो इसके लिए लहसुन और नींबू को मिक्स करके पिया जा सकता है.

ऐसा करने से लिपिड लेवल बेहतर होता है और साथ ही ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है.

-आप रोजाना सुबह उठकर लहसुन की कलियों को कच्चा चबाकर खा सकते हैं, ऐसा करने से आपको कुछ ही दिनों में असर देखने को मिल जाएगा. अगर टेस्ट करेंगे तो पाएंगे कि कोलेस्ट्रॉस लेवल कम हो चुका है. 

-आपने गौर किया होगा कि लहसुन (Garlic) की गंध काफी तेज होती है, इसका कारण ये है कि लहसुन में एलीसिन की भरपूर मात्रा पाई जाती है जो शरीर को हेल्दी बनाती है.

-इस बात का ख्याल रखें कि लहसुन (Garlic) की तासीर गर्म होती है, इसलिए गर्मी के मौसम में इसका सेवल जरूरत से ज्यादा करेंगे तो सेहत को नुकसान भी हो सकता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. The Hind Media इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

How To Control High Cholesterol Level: यह सब्जियों का करे सेवन, कम होंगा ब्लड Pressure, जाने पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी! The Archies के प्रीमियर में फैमिली संग ट्विनिंग करके पहुंचे Shah Rukh Khan, मरून बॉडीकोन ड्रेस में Suhana का दिखा ग्लैमरस अवतार CID ही नहीं बल्कि इन शोज में भी नजर आए दिनेश फडनिस, आमिर खान और ऋतिक रोशन संग भी किया काम, ऐसा रहा एक्टर का करियर