December 3, 2023
images 1 22

India-Canada Row: भारत के साथ रिश्ते सुधरना चाहता है कनाडा! जस्टिन ट्रूडो ने दी सभी भारतीयों को नवरात्रि की शुभकामनाएं

India-Canada Row: भारत और कनाडा के बीच कूटनीतिक तनाव अब कम होने लगा है। कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने रविवार को नवरात्रि के अवसर हिंदू समुदाय को शुभकामनाएं दीं। कनाडाई पीएम द्वारा जारी एक आधिकारिक प्रेस बयान में कहा गया है कि कनाडा और दुनियाभर में हिंदू समुदाय के सदस्य नवरात्रि मनाने के लिए एकत्रित होंगे। नवरात्रि हिंदू आस्था में सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है।

यह भी देखे:-Suhana Khan ने ब्लैक ड्रेस में दिखाया बोल्ड अंदाज, चेहरे के

भारत और कनाडा के बीच कूटनीतिक तनाव अब कम होने लगा है। कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने रविवार को नवरात्रि के अवसर हिंदू समुदाय को शुभकामनाएं दीं।

बता दें कि कनाडाई प्रधानमंत्री (kanada PM) ने खलिस्तान समर्थक आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के पीछे भारतीय एजेंटों का हाथ होने का दावा किया था। हालांकि, भारत ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए राजनीति से प्रेरित करार दिया था। वहीं, जस्टिन ट्रूडो ने अपने स्वर में नरमी लाते हुए भारत के साथ घनिष्ठ संबंध स्थापित करने की प्रतिबद्धता जताई।

India-Canada Row: भारत के साथ रिश्ते सुधरना चाहता है कनाडा! जस्टिन ट्रूडो ने दी सभी भारतीयों को नवरात्रि की शुभकामनाएं

यह भी देखे:-Babar Azam Wife: बाबर आजम की होने वाली पत्नी है काफी खूबसूरत, अच्छे अच्छे हीरोइन को पिला देती है पानी

बुराई पर हमेशा अच्छाई की जीत याद दिलाता है त्योहार

कनाडाई प्रधानमंत्री (kanada PM) की ओर से जारी एक आधिकारिक प्रेस बयान में कहा गया है कि अगली नौ रातों और 10 दिनों में कनाडा और दुनिया भर में हिंदू समुदाय के सदस्य नवरात्र मनाने के लिए एकत्रित होंगे। सभी कनाडाई लोगों के लिए नवरात्र हिंदू समुदायों के समृद्ध इतिहास और संस्कृति के बारे में अधिक जानने और कनाडा के सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक ताने-बाने में उनके अमूल्य योगदान को पहचानने का अवसर भी प्रदान करता है।

यह भी देखे:-Jim Jordan races to try to change minds of holdouts in bid for House

बयान में कहा गया कि आज का समारोह हमें याद दिलाता है कि विविधता कनाडा की सबसे बड़ी शक्तियों में से एक है। मैं अपने परिवार और कनाडा सरकार की ओर से इस साल नवरात्र मनाने वाले सभी लोगों को शुभकामनाएं देता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Duck Farming: कैसे बत्तख पालकर कमा सकते हैं मोटा पैसा, ये रहा पूरा बिजनेस प्लान Ranbir Kapoor से Bobby Deol तक, उम्र बढ़ने के साथ और ज्यादा हैंडसम होते जा रहे हैं ये स्टार्स, लुक्स पर फिदा हो रही लड़कियां Best Mileage Scooters: माइलेज के मामले में अच्छे हैं ये स्कूटर्स, खरीदने का मन है तो बेझिझक घर ले आइये! MS Dhoni brings home a new AMG G63 worth Rs 3.30 crore Exit Poll Results 2023: मध्य प्रदेश-राजस्थान समेत 5 राज्यों में किसकी बनेगी सरकार? कहां फंसेगा पेंच, ये रहे आंकड़े