इंदौर (Indore) के भंवरकुआं चौराहे पर एक के बाद एक गिरने लगी बाइक, हो सकता था बड़ा हादसा। बीती रात 28 नवम्बर को रात करीब 9 से 10 बजे के बिच में इंदौर के प्रशिद्ध भंवरकुआं चौराहे पर एक के बाद एक बाइक फिसलने लगी जिसके देख कुछ युवाओ ने उस राश्ते से आ रही बाइक वालो को संकेत दिए और धोरे चलने के लिए कहा गया नही तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।
यह भी देखे:- Indore News: इंदौर में सभी स्कूलो के समय सारणी में किया बदलाव, अब इतने बजे से लगने वाली है क्लास।
इस वजह से फिसलने लगी बाइक
भंवरकुआं चौराहे पर ब्रिज का काम जारी जिससे सर्विस रोड और मैन रोड पर बारिश के चलते पूरी मिटटी मुख्य मार्गो पर आ गयी जिससे काफी अधिक फिसलन होने लगी और वह से जाने वाली बाइक फिसलने लगी जिसकी वजह से एक के बाद एक 2 बाइक वहा फिसल गयी जिससे देख युवाओ ने सराहनीय कार्य करते हुए इस बड़ी घटना हो होने से रोका जिसका वीडियो इस समय इंदौर के पेज और सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी देखे:- Indore weather: इंदौर में बारिश के बाद गिरने लगी कड़ाके की ठण्ड
वीडियो में कहा जा रही है कोई भी प्रशासन फ़ोन नही उठा रही है और सीएम हेल्पलाइन वाले भी इस समस्या का समाधान नही कर रहे है वहा मौजूद एक व्यक्ति वीडियो बना रहा था और वही समय यह आवाज रिकार्ड हो गयी।
One thought on “इंदौर (Indore) के भंवरकुआं चौराहे पर एक के बाद एक गिरने लगी बाइक, हो सकता था बड़ा हादसा।”