Kale Amrud Ki Kheti: अगर आप खेती से जुड़े है और अपनी नौकरी और सीनियर से परेशान हो गए है तो आप ऐसे दुर्लभ फलों की खेती कर सकते है जो की बहुत ही मुनाफा देने वाला है , काला अमरूद। हमारे देश भारत में लोग हरे अमरूद का सेवन करते है क्योंकि लोगो को ये नही पता की काले अमरूद बहुत ही लाभदायक होते है ।
ये एक बहुत ही ज्यादा दुर्लभ फल है जो की मार्केट में बहुत महंगा बिकता है ।पिछले कुछ सालो में काले अमरूद की खेती कही लोगो ने करना शुरू किया है ।इसमें बहुत से औषधिक गुण पाए जाते है । इसमें कई जरूरी पोषक तत्व और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं .
यह भी पढ़े:- sugarcane की इन दो varieties से होगी बंपर पैदावार, जानें विशेषता
Bamboo Farming: बांस की बेहतरीन खेती कर कमा सकते है 40 लाख रु तक, जाने पूरी खबर
Kale Amrud Ki Kheti: काले अमरुद की खेती
जो की शरीर की रोगों से लगने की क्षमता को बढ़ाते है और लोगो को को हष्ट पुष्ट रखने में मदद करता है । इसके अलावा काला अमरूद चहरे पर झुर्रियां आने से भी रोकने में मदद करता है.। काले अमरूद की खेती में बहुत कम लागत लगती है और इसकी मार्केट में डिमांड ज्यादा होने के कारण बहुत अधिक फायदा कमाया जाता है।
इस काले अमरूद की फसल हमारे देश भारत के बिहार राज्य के भागलपुर जिले के कृषि विश्वविद्यालय में वैज्ञानिकों की निरीक्षण में तैयार की गई है । लेकिन अब इसकी खेती लगभग पूरे देश में की जाती है। उत्तर प्रदेश के बहुत से जिलों में काले अमरूद की खेती शुरू की जा चुकी है ,
यह भी पढ़े:- cucumber farming: इस तकनीकी सी करे ककड़ी की खेती, जिससे होंगा आपको डबल मुनाफा, जाने पूरी डिटेल्स
cucumber farming: इस तकनीकी सी करे ककड़ी की खेती, जिससे होंगा आपको डबल मुनाफा, जाने पूरी डिटेल्स
इसकी खेती के लिए ठंडा मौसम उपयुक्त रहता है और इसकी खेती के लिए जल निकास वाली दोमट मिट्टी उपायुक्त रहती है ।इस काले अमरूद का वजन लगभग 100 ग्राम होता है। इसकी पत्तिया और अंदर का हिस्सा भी गहरे काले और मरुन रंग का होता है। इसकी खेती ज्यादातर ठंडे समय और ठंडे प्रदेशों में की जाती है और इसमें कीटाणु या रोगों के फैलने की आशंका भी कम होती है।