KTM New Bike: आज के युवाओ की पहली पसंद बनी केटीएम की यह बाइक जो पहले पहले भी यह पसंद की जाती थी लेकिन अब इसमें नए कलर में और नै कीमत में फिर से लांच की है जिसकी कीमत Nइच बीआते गयी है यह एक स्पोर्ट बाइक है जो कुछ ही मिन्टो में किमी का सफ़र तय कर लेती है और बताया यह Bही गया है की यह पहले की बाइक से थोड़ी और भी महँगी हो चुकी है।
हाल ही में बताया गया की KTM 125 Duke की कीमत 1.78 लाख रुपये बताई गयी है. और केटीएम 200 ड्यूक की कीमत 2022 में 1.91 लाख रुपये है. इसके साथ ही साथ साल 2022 केटीएम ड्यूक 250 को 2.37 लाख रुपये बताई गयी है और वही 2022 KTM Duke 390 को 2.96 लाख रुपये में खरीदा सकते है. इस तरह से केटीएम की कुछ नए मॉडल और सेगमेंट की कीमतों में परिवर्तन किया गया है।
इसके कलर की बात करे तो इसमें इलेक्ट्रो मेग्नेटिक ऑरेंज कलर के साथ मार्केट में लांच की गयी है जो दिखने में और भी बेहतरीन दिखाई दे रहा है जिससे इसके चाहने वालो की भीड़ और भी हो गयी है।
ये 125 Duke में 124.7 सीसी सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है, जो ज्यादा से ज्यादा 14.3 बीएचपी की पावर और 12 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करेगा. वहीं 200 ड्यूक 25.4 बीएचपी की पावर और 19.5 एनएम का फॉर्स जनरेट कर पाएगी।