Mahindra XUV400 ने हाल ही में अपनी नई कार का टीजर लांच किया है जिसमे महिंद्रा ने अपनी नई कार महिंद्रा एक्सयूवी 400 की एक झलक दिखाई है जिसमे काफी बेहतरीन दिखाई दे रही है और बताया यह भी जा रहा है की यह कार टाटा नेक्सओं ईवी को भी टक्कर देने की बात कही गयी है जिसमे यह कार 8 सितम्बर में मार्केट में आएँगी जिसकी बुकिंग शुरू कर दी गयी है।
और बताया यह भी जा रहा है की यह कार महिंद्रा xuv400 की रेंज 400 किमी तक की बताई गयी है और इसके बाद यह कार eXUV300 कॉन्सेप्ट जैसी लगती है, जिसे दिल्ली ऑटो एक्सपो 2020 में देखा गया था. इसी की जुबा ओअर xuv400 को लांच किया जा रहा है।
मार्केट रिसर्च के अनुसार बताया यह भी जा रहा है की टाटा नेक्सओं ईवी सबसे अधिक इलेक्ट्रिक व्हीकल बिकने वाली कार बन गयी है जिसके बाद यह महिंद्रा एक्सयूवी 400 टक्कर देने के लिए आ गयी हैं, फुल चार्ज होने पर महिंद्रा XUV400 एसयूवी 400 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. वहीं टाटा नेक्सॉन EV Max की ARAI सर्टिफाइड रेंज 437 किलोमीटर है. महिंद्रा XUV400 8 सितंबर को लॉन्च होगी.
इसके इसके फीचर्स की बात करे तो इसमें महिंद्रा XUV400 में दो बैटरी पैक दिए जा सकते हैं और कार की सिंगल मोटर फ्रंट व्हील तक पावर पहुंचाएगी. यह बहुत ही बेस्ट है ऑटो वेबसाइट रशलेन के मुताबिक XUV400 की संभावित रेंज 350-400 किलोमीटर हो सकती है.
महिंद्रा की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार में टॉप-माउंटेड L-आकार के LED DRLs, स्लीक हेडलैंप, क्लोज-ऑफ फ्रंट ग्रिल, बॉडी क्लैडिंग, प्रोमिनेंट रियर बम्पर, रियर स्पॉइलर और नुकीले टेल लैंप जैसे फीचर्स शामिल हैं. इस तरह से यह कार और भी अधिक बेस्ट बन गयी है लेकिन यह बताया जा रहा है टाटा की कार से थोड़ी माइलेज कम है लेकिन फिर भी यही बात की जा रही है की टाटा नेक्सओं को यह टक्कर देंगी।