मोदी के मंत्रिमंडल में सबको जगह देने की तैयारी, देखे पूरी खबर।

मोदी के मंत्रिमंडल में सबको जगह देने की तैयारी, देखे पूरी खबर। लोकसभा चुनाव 2024 में NDA को मिले बहुमत के बाद नई सरकार के गठन को लेकर तैयारियां चल रही हैं. बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के साथ-साथ कांग्रेस के नेतृत्व वाला INDIA ब्लॉक भी लगातार दिल्ली में बैठकें कर रहा है. वहीं, नरेंद्र मोदी ने NDA की सरकार बनाने का दावा पेश किया है. बताया जा रहा है कि मोदी 9 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.

यह भी पढ़े:- Modi 3.0 Government: कैसे चुनी जाती है देश की नई सरकार, चुनाव नतीजों से लेकर शपथ ग्रहण तक क्या होता है? जानिए पूरी प्रक्रिया

दरअसल, मोदी सरकार 3.0 के मंत्रिमंडल में सबको जगह देने की तैयारी कर रही है. इसको लेकर सहयोगियों के साथ बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह बातचीत कर रहे हैं. नड्डा के घर पर एनसीपी नेता अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल की मुलाकात हुई है. एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस भी पहुंचे.

साथ ही चंद्रबाबू नायडू, नीतीश कुमार, एचडी कुमारस्वामी, चिराग पासवान, अनुप्रिया पटेल, जीतन राम मांझी से जेपी नड्डा के घर मुलाकात हुई है. सभी सहयोगी दलों को मंत्रिपरिषद में शामिल होने की पेशकश की गई है. सूत्रों के मुताबिक, शिवसेना और एनसीपी को एक-एक मंत्री पद देने की बात सामने आ रही है. वहीं, जयंत चौधरी (आरएलडी) को भी एक मंत्री पद देने की बात सामने आ रही है.

यह भी पढ़े:- Bigg Boss OTT 3 start date: ये रही तारीख! इस दिन उठेगा बिग बॉस ओटीटी 3 का पर्दा, अनिल कपूर ने दिखाया शानदार अंदाज

मोदी के मंत्रिमंडल में सबको जगह देने की तैयारी, देखे पूरी खबर।

मोदी के मंत्रिमंडल में सबको जगह देने की तैयारी, देखे पूरी खबर।

Leave a Comment

Chimichurri Sauce Awesome Pasta Salad Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी!
Join Whatsapp Group
Join Whatsapp Group
Notifications Powered By Aplu
Notifications Powered By Aplu