Multai News: किसान का मकान जलकर हुआ खाक

Multai News: किसान का मकान जलकर हुआ खाक
Multai news: ग्राम धाबला के राजू बारस्कर का मकान हुआ जल कर खाक हो गया है। आपको बता दे की, ग्रामीण राजू बारस्कर का कहना है कि हमारा विवाद पड़ोसी से चल रहा था उसी ने इस मकान को आग लगाई है।
और बताया गया की राजू बारस्कर ने इन लोगो के डर से इस मकान को छोड़ कर खेत में रहने लग गया है।

31/01/2022 को अतिक्रमण हटाने तहसीलदार और आराई अतिक्रमण हटाने आए हुए थे लेकिन इन्होंने अतिक्रमण नहीं हटाया लेकिन पड़ोसी ने हमारी बिजली कनेक्शन काट दिया गया था।

जिससे सीसीटीवी कैमरे भी बंद हो चुके थे। जिससे इन्होंने ही मेरा मकान जलाया होंगा मेरा पूरा सामान जलकर राख हो गया है।
और बताया यह भी जा रहा है की, राजू बारस्कर का पड़ोसी कई दिनों से परेशांन कर रहा था। जिसके चलते यह विवाद हुआ।
