Multai news:मुलताई नगर के समीप ग्राम परमंडल के पास रेलवे ट्रैक के किनारे एक खंभे पर एक अज्ञात व्यक्ति की लाश लटकी हुई मिली है। फिलहाल उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। मौके पर रेलवे पुलिस और स्थानीय पुलिस पहुंच चुकी है।
यह भी देखे:-KCC Loan Scheme : KCC धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी , KCC धारकों का कर्ज हुआ माफ, नई लिस्ट मे देखे अपना नाम,
प्राप्त जानकारी अनुसार रेलवे कर्मचारियों को जानकारी मिली थी कि मुलताई बैतूल डाउन रेलवे ट्रैक पर परमंडल के पास पोल नंबर 892/4 के पास लगे रेलवे के सिलिपाट खंबे पर लोवर के नाडे से लटकी हुई लाश दिखाई दी है।
यह भी देखे:-Toyota Innova Hycross VX, ने मारुती अर्टिगा की बोलती करी बंद, मार्केट में एक तरफ़ा है जलवा।
सूचना पर तत्काल आमला से रेलवे पुलिस और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस द्वारा खोजबीन की जा रही है, फिलहाल उसके पास कोई भी पहचान के कागज नहीं मिले है। उसके शव को उतरवाकर सरकारी अस्पताल लाया जा रहा है। अज्ञात व्यक्ति ने नीले रंग का लोवर और काले रंग की लाइनिंग वाली शर्ट पहन रखी थी।