December 6, 2023
images 1 2

MP News : आचार संहिता से पहले मुख्यमंत्री ने दी बहनों को एक और बम्पर खुशखबरी, आज से इस योजना का लाभ भी मिलेगा

MP News : आचार संहिता से पहले मुख्यमंत्री ने दी बहनों को एक और बम्पर खुशखबरी, आज से इस योजना का लाभ भी मिलेगा,मध्यप्रदेश एक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(shivraj singh chavhan) के द्वारा बहनों के लिए अनेकों योजनाओं को लागू किया गया हैं, जिसमे से एक योजना का लाभ बहनों को आज से दिया जाएगा, लाड़ली बहनों को आचार संहिता से पहले एक और बड़ी सौग़ात, जैसा कि आपको पता होगा, इन दिनों मध्यप्रदेश मैं विकास की गंगा बह रही हैं, हर और नई योजनाओं का शुरू और लोकार्पण किया जा रहा हैं।

यह भी देखे:-Multai News : परमंडल के पास रेलवे ट्रैक पर खंबे पर लटका मिला अज्ञात व्यक्ति का शव!

जानकारी के लिए आपको याद दिला दें लाड़ली बहनों के लिए शिवराज सरकार( shivraj sarkar) दे द्वारा अनेकों योजनाओं को इस वर्ष लागू किया गया हैं, जिसमे लाड़ली बहनों को 450 रुपए मैं LPG गैस सिलिंडर देने की योजना भी शामिल हैं, और इस योजना के अंतर्गत, सावन के माह मैं LPG गैस सिलिंडर रिफ़िल करने वाली बहनों को आज 450 के बाद की बाक़ी राशि का पैसा दिया जाएगा सब्सिडी के तौर पर।

मध्यप्रदेश मैं आचार संहिता जल्द ही लगने वाली हैं, भारत निर्वाचन आयोग मैं अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी हैं, अब मध्यप्रदेश(MP) मैं 10 अक्तूबर से पहले या आज या कल आचार संहिता लग सकती हैं, सोर्स से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल यानी की 7 अक्तूबर को चुनाव को तारीख़ो का ऐलान किया जा सकता हैं, आचार संहिता से पहले बहनों को सावन के माह मैं LPG गैस सिलिंडर रिफ़िल करने वाली बहनों को मुख्यमन्री आज भोपाल से बहनों के खाते मैं LPG गैस सिलिंडर राशि की सब्सिडी का पैसा डालने वाले हैं।

यह भी देखे:-KCC Loan Scheme : KCC धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी , KCC धारकों का कर्ज हुआ माफ, नई लिस्ट मे देखे अपना नाम,

सरकार द्वारा लगातार बहनों को आत्म निर्भर एवं उनके जीवन स्तर मैं सुधार के लिए आर्थिक परेशानियों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा हैं, जिससे महिलाओं की भागीदार समाज मैं बढ़ सके, और जाते जाते मुख्यमंत्री का बहनों को LPG गैस सिलिंडर सब्सिडी का तोफ़ा आज दिया जाएगा।

यह भी देखे:-Toyota Innova Hycross VX, ने मारुती अर्टिगा की बोलती करी बंद, मार्केट में एक तरफ़ा है जलवा।

लाड़ली बहना गैस सिलिंडर योजना मैं पात्र बहने

सरकार के निर्देशों के अनुसार लाड़ली बहना LPG गैस सिलिंडर या रसोई गैस सिलिंडर योजना का लाभ प्रधानमंत्री उज्जवल योजना( PM ujvlla yojna) को सभी बहनों को दिया जाएगा चाहे उनका लाड़ली बहना योजना मैं पंजीयन ना हुआ हो, इसके अलावा लाड़ली बहना योजना मैं पंजीकृत बहनों को भी इस योजना से 450 रुपए से LPG सिलिंडर दिया जायेग, जिन बहनों के स्वयं के नाम गैस कनेक्शन हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी! The Archies के प्रीमियर में फैमिली संग ट्विनिंग करके पहुंचे Shah Rukh Khan, मरून बॉडीकोन ड्रेस में Suhana का दिखा ग्लैमरस अवतार CID ही नहीं बल्कि इन शोज में भी नजर आए दिनेश फडनिस, आमिर खान और ऋतिक रोशन संग भी किया काम, ऐसा रहा एक्टर का करियर एयरपोर्ट पर प्रिंटेड जैकेट्स के साथ शॉर्ट्स पहने स्पॉट हुईं Nora Fatehi, एक्ट्रेस की अदाओं ने सर्दी में बढ़ाया इंटरनेट का पारा Best Mileage Bikes: जबरदस्त माइलेज के साथ आती हैं ये सस्ती बाइक, देख लीजिए आपको कौन सी है पसंद