New Bike: अब त्योहारो का सीजन आ चूका है ऐसे में अब बाइक खरीदने का सिलसिला बन चूका है ऐसे में बहुत से लोग यह देखते है की माइलेज के साथ साथ उन्हें कम कीमत वाली भी नई बाइक मिल जाये जिसके लिए उन्हें बहुत से शोरूम घूमना पड़ता है और इसके बाद भी उन्हें अच्छे माइलेज वाली बाइक नही मिल पाती है। आइये देखते है:-
यह भी देखे:- Tata Nexon EV Max ने बनाया एक बार फिर से रिकॉर्ड, जाने आखिर कैसे
Mahindra Scorpio Classic ने तोडा सितम्बर महीने में रिकॉर्ड, खुश हुए आनंद महिंद्रा
New Bike
Table of Contents
1- Bajaj Platina 100
यह बाइक लंबे समय से अपनी लोकप्रियता बनाये रखी है वह इस लिए क्योकि की जब भी माइलेज का जिक्र होता है तो सबसे पहले बजाज की प्लेटिना का ही नाम सामने आता है इस लिए मार्किट में इसकी अधिक डिमांड होती है इसके कीमत की बात करे तो यह एक्स शोरूम द्वारा 62638 रूपए की है और इसमें 102cc का इंजन लगा हुआ है जिसके साथ इसका माइलेज 75 किमी प्रति लीटर का बताया जा रहा है।
2- Bajaj CT 100
यह बाइक भी माइलेज के लिए पीछे नही है बजाज की प्लेटिना के बाद सिटी 100 का ही नाम सबसे पहले आता है इसकी भी काफी लोकप्रियता बनी है इस बाइक के कीमत की बात करे तो यह एक्स शवरूम द्वारा 70377 रूपए बताया गया है जिसमे 115 सीसी का इंजन लगा हुआ है और इसका माइलेज 70 किमी प्रति लीटर बताया गया है इस लिए यह बाइक की भी काफी चर्चा है।
3- TVS Star City Plus
माइलेज की बात करे तो इसमें टीवीएस की बाइक का भी नाम इस लिस्ट में सामिल है आपको बता दे की इस बाइक के भी चर्चे सामिल है इस बाइक के कीमत की बात करे तो यह एक्स शोरूम द्वारा 86964 रूपए बताई जा रही है इसमें 109 सीसी का इंजन लगा हुआ है और इसका माइलेज 68 किमी प्रति लीटर बताया जा रहा है ।