Road Accident : तेज धुप के चलते बाइक सवार को आया चक्कर हुआ हादसा, बैतूल किया गया रेफर। तेज धुप की वजह से कई लोगो को परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है ऐसे ही घाट पिपरिया के पास एक बाइक सवार को तेज धुप की वजह से चक्कर आ गया और बाइक सवार उसका साथी दोनों गिर जाने की वजह से घायल हो गए।
यह भी पढ़े:- पुलिस को देख कर 5 लाख रूपए से बरा शराब का ट्रक छोड़कर भागा ड्राइवर।
आज सुबह करीब 10 बजे घाट पिपरिया जे पास यह हादसा हुआ ग्रामीणों ने बताया की सुनील पुत्र रविदास निवासी चिमन खापा व् भोंदू निवासी दुनावा दोनों अपनी बाईक से जा रहे थे तभी तेज धुप की वजह से चक्कर आ गया और दोनों गिर गए।
घायलो को NHAI की एम्बुलेंस से बैतूल रेफर किया गया दोनों में से एक व्यक्ति का पैर फैक्चर हो चूका है जिसकी वजह से दोनों को बैतूल रेफर किया गया है यही नही ग्रामीणों को समय रहते हुए दोनों घायलो को सड़क किनारे पेड़ की छाव में बैठा दिया जिससे दोनों को हलकी राहत मिली।
यह भी पढ़े:- मार्केट में भौकाल मचा देंगी Mahindra की यह जबरदस्त कार, मिलकत है कड़क इंजन।