Royal Enfield बाइक को कौन नही जानता है यह हर युवा की पहली पसंद होती है इसके लुक और दबंग होने के चलते इसकी मार्केट में बहुत अधिक डिमांड होती है लेकिन यह बहुत जल्दी अपनी electric bike को मार्केट में लेकर आने की तयारी में है लेकिन रॉयल इंफील्ड ने इसकी पूरी तरह से पुष्टि नही की है।
रॉयल एनफील्ड के प्रबंध निदेशक, सिद्धार्थ लाल ने पुष्टि की है कि भारतीय और वैश्विक बाइक बाजारों के लिए Ev रेंज पर विचार करने के लिए Production लाइन को विकसित किया जा रहा है। रॉयल इंफील्ड के साथ साथ कई तमाम कंपनिया जैसे TVS Honda Yamaha आदि कंपनियो ने इलेक्ट्रिक बाइक को लांच करना शुरू कर दिया है ।
5 सितम्बर को सबसे अधिक् इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन लांच होने जा रहे है जिसके कई कंपनियो ने टीजर लांच कर दिए है इसके बाद आने वाली बाइक में रॉयल इंफील्ड का भी नाम रहेंगा। बताया जा रहा है की रॉयल इंफील्ड में कई नई फीचर्स के साथ अपनी वाहन को लांच करने की तैयारी कर रहा है।
रॉयल एनफील्ड के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए, कंपनी ने अब विद्युतीकरण प्रक्रिया को भी तेज कर दिया है। कंपनी ने रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बाइक के लिए पहले ही प्रोटोटाइप तैयार कर लिया है जिसके साथ ही ईवी रॉयल इंफील्ड लांच की तयारी में है।