May 10, 2024
20220412 074204

SBI ATM New Rules: sbi के atm से पैसे निकालने के नये नियम जरूर जाने।

SBI ATM New Rules: एसबीआई में अपने ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए एटीएम से कैश निकालने के नियमों में बदलाव किया।

एसबीआई ने एटीएम के ट्रांजैक्शन को और अधिक सुरक्षित बनाने एवं अपने ग्राहकों को होने वाले एटीएम फ्रॉड से बचाने के लिए यह कड़ा कदम उठाया है।

अब एसबीआई एटीएम से कैश निकालने के लिए ओटीपी दर्ज करने की आवश्यकता होगी। अगर आप भी एटीएम से होने वाले फ्रॉड से बचना चाहते हैं तो इस खास सुविधा का लाभ उठाएं।

इस नियम के तहत कैश निकासी के समय आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी मिलेगा। जिसे डालने के बाद ही आप कैश निकाल सकते हैं। यानी बिना ओटीपी के आप कैश नहीं निकाल सकते हैं।

SBI ATM New Rules जानें, नया नियम:

यह नियम 10,000 या उससे अधिक रकम निकासी पर ही लागू होता है।

एसबीआई के ग्राहकों को उनके बैंक खाते से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए एक ओटीपी और उनके डेबिट कार्ड पिन के साथ हर बार अपने एटीएम से ₹10000 और उससे अधिक निकालने की अनुमति देता है।

बैंक के अनुसार:

बैंक ने जानकारी देते हुए कहा कि यह फैसला हमने ग्राहकों को होने वाले एटीएम फ्रॉड से बचाने के लिए लिया है। और यह भी कहा कि धोखाधड़ी से बचाना हमेशा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।

SBI ATM New Rules

इस नियम को लागू करने का प्रमुख कारण:

बैंक ने बताया कि यह कदम इसलिए उठाना पड़ा ताकि ग्राहकों को धोखाधड़ी के मामले एवं एटीएम से होने वाले फ्रॉड से बचाया जा सकें।

देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक एसबीआई के पास भारत में 71,705BC आउटलेट्स के साथ 22,224 शाखाओं और 63,906 एटीएम/सीडीएम का सबसे बड़ा नेटवर्क है।

इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करने वाले ग्राहकों की संख्या लगभग 9.1 करोड़ और दो करोड़ है। उनके हित में यह फैसला लिया गया।

जानें प्रक्रिया:

एसबीआई एटीएम से पैसे निकालने के लिए आपको एक ओटीपी की आवश्यकता होगी। इसके लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।

यह ओटीपी 4 अंकों की संख्या होगी जो ग्राहक को सिंगल ट्रांजैक्शन के लिए मिलेगा। एक बार जब आप यह राशि दर्ज कर लेते हैं जिसे आप निकालना चाहते हैं, तो एटीएम स्क्रीन पर ओटीपी डालने को कहा जाएगा।

आपको कैश निकासी के लिए इस स्क्रीन में बैंक के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करना होगा। उसके बाद ही आप एसबीआई एटीएम से नकदी निकाल सकते हैं।

20220327 161015

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी! The Archies के प्रीमियर में फैमिली संग ट्विनिंग करके पहुंचे Shah Rukh Khan, मरून बॉडीकोन ड्रेस में Suhana का दिखा ग्लैमरस अवतार CID ही नहीं बल्कि इन शोज में भी नजर आए दिनेश फडनिस, आमिर खान और ऋतिक रोशन संग भी किया काम, ऐसा रहा एक्टर का करियर